शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होमख़ास खबरेंAnurag Dhanda: दलित IPS अफसर पूरण कुमार की आत्महत्या को लेकर आप...

Anurag Dhanda: दलित IPS अफसर पूरण कुमार की आत्महत्या को लेकर आप पार्टी ने उठाए गंभीर संभाल, अनुराग ढांडा ने अरविंद केजरीवाल का पोस्ट किया शेयर; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Anurag Dhanda: हाल ही में हरियाणा में कार्यरत एक दलित आईपीएस पुलिस अधिकारी ने खुल को गोली मार ली थी। वहीं अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गंभीर सवाल खड़े कर रहे है कि आखिर यह घटना क्यों हुई है। बता दें कि पूरन कुमार के बाद लगातार कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। वहीं विपक्ष आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की लगातार मांग कर रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल का एक पोस्ट शेयर किया।

Anurag Dhanda ने अरविंद केजरीवाल का वीडियो किया शेयर

बता दें कि अनुराग ढांडा ने अरविंद केजरीवाल का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमे लिखा था कि “हरियाणा के दलित IPS अफ़सर पूरण कुमार जी को अपनी जाति को लेकर इतना उत्पीड़न झेलना पड़ा कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।

दोषी लोगों को जल्द से जल्द सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। देश के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंका गया तो इनके ट्रोल सोशल मीडिया पर दलितों को बेइज्जत कर रहे हैं, बाबा साहब अंबेडकर तक को गाली दे रहे हैं । आज भारत को ये लोग कहाँ ले आए हैं”?

IPS अफसर पूरण कुमार की आत्महत्या को लेकर एसआईटी गठित

मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए छह सदस्यीय स्पेशल जांच समिति (एसआईटी) गठित कर दी है। ताकि हकीकत का पता लगाया जा सके। मालूम हो कि दिवंगत वाई पूरन कुमार के कमरे से 7 पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमे उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाया है, इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया।

Latest stories