Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda: ‘दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी…’ आप नेता ने फर्जी...

Anurag Dhanda: ‘दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी…’ आप नेता ने फर्जी वीडियो पर तोड़ी चुप्पी; जानें पूरी डिटेल

Anurag Dhanda: आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते है विपक्ष की कड़ी निंदा की।

Anurag Dhanda
Anurag Dhanda - फाइल फोटो

Anurag Dhanda: बीते कुछ दिनों से दिल्ली औऱ पंजाब की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है। बता दें कि कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को ट्वीट किया था। दरअसल उस वीडियो में कहा गया कि दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सिख गुरुओं के नाम को लेकर अपमान किया है। जिसके बाद से ही राजनीति पूरी तरह से गरमा गई थी। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच अब आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने एक्स हैंडल पर साझा किया। चलिए आफको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

आप नेता Anurag Dhanda ने फर्जी वीडियो पर तोड़ी चुप्पी

अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वह कहते हुए नजर आ रहे है कि “पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक जांच में खुलासा है कि दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द बोला ही नहीं था,कपिल मिश्रा द्वारा साझा किया गया वीडियो एडिटेड और फर्जी है जो फॉरेंसिक जांच में स्पष्ट हुआ है।

जांच के बाद जालंधर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इन लोगों को कानूनी सजा तो मिलेगी ही, लेकिन जिस तरीके से इस फर्जी वीडियो को जैसे फैलाया है। दोनों पार्टियों के नेताओं को अपनी-अपनी तरफ से माफी मांगना चाहिए”। मालूम हो कि इस मामले में अब जमकर राजनिति हो रही है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है।

आप ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ खोला मोर्चा

फर्जी वीडियो मामले में आप नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कांग्रेस की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि गुरु साहिबान सभी के हैं। विपक्ष ने गुरुओं का अपमान करने वाला फर्जी वीडियो वायरल करके घटिया हरकत की है। बता दें किवे कांग्रेस नेता प्रगत सिंह के घर के बाहर फर्जी वीडियो के जरिए गुरु साहिबान के अपमान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।

Exit mobile version