Home ख़ास खबरें ‘किसी भी आतंकी कार्रवाई को Act of War..,’ India Pakistan Ceasefire Agreement...

‘किसी भी आतंकी कार्रवाई को Act of War..,’ India Pakistan Ceasefire Agreement से पहले भारत का स्पष्ट रुख; जानें डिटेल

चर्चित फैसला India Pakistan Ceasefire Agreement को लेकर भारत की ओर से आधिकारिक पुष्टि हो गई है। हालांकि, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को देश के विरुद्ध युद्ध की कार्रवाई यानी एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा और उसका उसी प्रकार जवाब दिया जाएगा।

0
India Pakistan Ceasefire Agreement
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

India Pakistan Ceasefire Agreement: मामला अंतत: सुलझ गया है, लेकिन भारत ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए साफ कर दिया है कि छेड़ोगो तो छोड़ेंगे नहीं। यहां बात इंडिया पाकिस्तान सीजफायर एग्रीमेंट के संदर्भ में हो रही है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री समेत तमाम लोगों ने सीजफायर एग्रीमेंट की पुष्टि कर दी है। हालांकि, India Pakistan Ceasefire Agreement से पहले भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को देश के विरुद्ध युद्ध की कार्रवाई यानी Act of War माना जाएगा। ऐसे में ये स्पष्ट है कि भारत पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है, लेकिन यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारत उसे बख्शेगा नहीं।

India Pakistan Ceasefire Agreement से पहले भारत का स्पष्ट रुख!

ये तय है कि भारत ने पड़ोसी मुल्क को उनके कुकृत्य की माकूल सजा दी है। पाकिस्तान में घुसकर आतंकी अड्डों को तबाह करना हो या रावलपिंडी से लेकर लाहौर, कराची तक खौफ फैलाना, ये सब उसी रणनीति का हिस्सा है। हालांकि, अब अंतत: वैश्विक दखल व अन्य रणनीतियों के तहत इंडिया पाकिस्तान सीजफायर एग्रीमेंट पर सहमति बन गई है। India Pakistan Ceasefire Agreement से पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कह दिया था कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को देश के विरुद्ध युद्ध की कार्रवाई यानी एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा और उसका उसी प्रकार जवाब दिया जाएगा। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने उस कोट का जिक्र किया है। ऐसे में स्पष्ट है कि यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो उसे आगे भी माकूल जवाब मिलेगा।

इंडिया पाकिस्तान सीजफायर एग्रीमेंट को लेकर आधिकारिक पुष्टि

दोनों तरफ से विदेश मंत्रियों ने भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर एग्रीमेंट की पुष्टि कर दी है। भारतीय विदेश मंत्री ने India Pakistan Ceasefire Agreement को लेकर कहा है कि “भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है। भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है। भारत ऐसा करना जारी रखेगा।”

वहीं पाकिस्तान की ओर से डिप्टी पीएम व विदेश मंत्री इशाक डार ने सीजफायर की पुष्टि की है। इशाक डार की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। खबर है कि अगली वार्ता फिर 12 मई को होगी।

Exit mobile version