Home ख़ास खबरें खुशखबरी! छात्रों को मेट्रो किराए में मिलेगी 50 फीसदी की छूट! आप...

खुशखबरी! छात्रों को मेट्रो किराए में मिलेगी 50 फीसदी की छूट! आप संयोजक Arvind Kejriwal ने PM Modi से की ये खास अपील, जानें डिटेल

Arvind Kejriwal: सियासी उठापटक के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर खास अपील की है।

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal- फाइल फोटो

Arvind Kejriwal: देश की राजधानी दिल्ली में जारी सियासी घमासान के बीच आप संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार Arvind Kejriwal ने PM Modi को पत्र लिखकर दिल्ली के छात्रों के लिए खास अपील की है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होनी है। इसी बीच आप संयोजक ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर अपनी और ध्यान आकर्षित किया है।

छात्रों को मेट्रो किराए में मिलेगी 50 फीसदी की छूट?

आप संयोजक Arvind Kejriwal ने PM Modi को एक पत्र लिखकर छात्रों के लिए मेट्रो में 50 फीसदी छूट की वकालत की है। अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि

“मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर है।

केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर देगी पैसा – Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा कि छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 प्रतिशत की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं। दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को आधा-आधा वहन करें। हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे है। मुझे उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे”।

महिलाओं के बाद क्या छात्रों को मिलेगी फ्री बस सेवा?

गौरतलब है कि Arvind Kejriwal ने दिल्ली में बीते कई सालों से महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की सुविधा प्रदान कर रखी है। वहीं अपने पत्र में आप संयोजक ने यह संदेश दिया है कि जल्द महिलाओं के बाद फ्री बस सेवा की सुविधा छात्रों को प्रदान की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Exit mobile version