Asaduddin Owaisi: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति पर जमकर बरसे हैं। भारत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए AIMIM सांसद ने कहा है कि “व्हाइट हाउस में बैठा एक गोरा भारत के युद्धविराम की घोषणा करेगा? क्या यही आपका राष्ट्रवाद है?” Asaduddin Owaisi ने ये बात भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े जंग के दौर में सीजफायर ऐलान के संदर्भ में कही हैं। इससे इतर एआईएमआईएम सांसद ने एशिया कप के दौरान खेले जाने वाले Ind vs Pak के मुकाबले को लेकर भी सवाल उठाया है। असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के दौरान कहा कि मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाजत नहीं देती है।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान Ind vs Pak मैच का जिक्र कर Asaduddin Owaisi ने साधा निशाना
मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी चर्चा के दौरान AIMIM सांसद केन्द्र पर जमकर बरसे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने एशिया कप के दौरान खेले जाने वाले Ind vs Pak मुकाबले का जिक्र कर गंभीर सवाल दागे हैं।
सांसद Asaduddin Owaisi ने कहा कि “क्या आपकी अंतरात्मा आपको बैसरन में मारे गए लोगों के परिवार वालों से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए कहने की इजाजत देती है? हम पाकिस्तान का 80% पानी रोक रहे हैं, ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाजत नहीं देती। क्या इस सरकार में इतनी हिम्मत है कि वो 25 मृतकों को बुलाकर कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया है। अब आप पाकिस्तान के साथ मैच देखिए। ये बहुत अफसोस की बात है। पहलगाम किसने किया? हमारे पास 7.5 लाख सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बल हैं। ये चार चूहे कहाँ से घुस आए और भारतीय नागरिकों को मार डाला? जवाबदेही किस पर तय होगी?”
सीजफायर ऐलान का जिक्र कर प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को लिया आड़े हाथों
दुश्मन देश पाकिस्तान को खुलकर चुनौती देने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को भी आड़े हाथों लिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े संघर्ष के दौर में सीजफायर ऐलान का जिक्र करते हुए Asaduddin Owaisi ने प्रेसिडेंट ट्रंप के लिए ‘गोरा’ शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि “व्हाइट हाउस में बैठा एक ‘गोरा’ भारत के युद्धविराम की घोषणा करेगा? क्या यही आपका राष्ट्रवाद है?” इस कथन के माध्यम से AIMIM सांसद ने भारत सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया जिसको लेकर तमाम तरह की सुर्खियां बन रही हैं।