Home ख़ास खबरें खौफ से थर-थर कांप रहे पाकिस्तानियों की Asaduddin Owaisi ने ली चुटकी!...

खौफ से थर-थर कांप रहे पाकिस्तानियों की Asaduddin Owaisi ने ली चुटकी! PM Shehbaz Sharif और Asim Munir को दे दिया बड़ा चैलेंज?

फटकार और दुत्कार की मार झेल रहे पाकिस्तानियों की सांसद Asaduddin Owaisi ने चुटकी ली है। असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे के बाद पड़ोसी मुल्क के PM Shehbaz Sharif और सेना प्रमुख Asim Munir को बड़ी चुनौती दे दी है।

0
Asaduddin Owaisi
Picture Credit: गूगल (शहबाज शरीफ, असदुद्दीन ओवैसी, आसिम मुनीर - सांकेतिक तस्वीर)

Asaduddin Owaisi: पड़ोसी मुल्क खौफ के उस भाव में है जहां उसे हर पल भारत का डर सता रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों को ऐसा सबक सिखाया जो शायद सपनों में भी उन्हें परेशाना करे। यही वजह है कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर सुर्खियों का विषय बने हैं। खौफ से थर-तर कांप रहे पाकिस्तानियों की सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी चुटकी ले ली है। Asaduddin Owaisi ने पाकिस्तान के पीएम और सेना प्रमुख को ऐसा चैलेंज दिया है जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

खौफ से थर-थर कांप रहे पाकिस्तानियों की Asaduddin Owaisi ने ली चुटकी!

बगैर किसी लाग-लपेट के नाम लेते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आसिम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ को ललकारा है। ओवैसी ने चुटकी भरे अंदाज में पूछा है कि क्या शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर अपने लीज्ड चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे? इस तंज के कई भाव हैं जिन्हें समझने पर आप Asaduddin Owaisi के कथन को बखूबी समझ पाएंगे। दरअसल, भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के दर्जनों एयरबेस ध्वस्त कर दिए हैं। इसमें नूर खान, भोलारी, रफीकी, सरगोधा, सकारु, मुरीद, सुकरुर, सियालकोट, पसरुर, चुनियान और जकोबाबाद में स्थित एयरबेस शामिल है। रावलपिंडी से लेकर इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और सियालकोट तक भारतीय सेना द्वारा मचाई गई तबाही के बाद पाकिस्तानी खौफ से थर-थर कांप रहे हैं जिसको लेकर Asaduddin Owaisi ने तंज कसा है।

PM Modi के आदमपुर दौरे के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी हुक्मरानों पर कसा तंज

गौर फरमाने वाली बात है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते कल जहां एक ओर पाकिस्तान को खुल्लम-खुल्ला ललकारा था। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने आज आदमपुर एयरबेस का दौरा कर दुश्मनों को साफ संकेत भी दे दिया है। भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ पीएम मोदी ने बातचीत कर स्थिति का जायजा भी लिया, जो पड़ोसी मुल्क के लिए करारा तमाचा के समान है। पीएम मोदी के आदमपुर दौरे के ठीक बाद Asaduddin Owaisi ने पाकिस्तानी हुक्मरानों को चुनौती दे दी है कि यदि उनमे हिम्मत है तो वे अपना विमान रहीम यार खान एयरबेस पर उतार कर दिखाएं। असदुद्दीन ओवैसी ने साफ तौर पर पाकिस्तानी पीएम और सेना प्रमुख को चैलेंज किया जिसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं।

Exit mobile version