Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश ‘मेरे कंधों पर तिरंगा..,’ भारतीयों के नाम Astronaut Shubhanshu Shukla का पहला...

‘मेरे कंधों पर तिरंगा..,’ भारतीयों के नाम Astronaut Shubhanshu Shukla का पहला संदेश, अंतरिक्ष से साझा किया अनुभव; बातें सुन होगा गर्व

अंतरिक्ष पर पहुंचकर भारत का परचम लहराने वाले Astronaut Shubhanshu Shukla ने सभी देशवासियों के नाम संदेश भेजा है। शुभांशु शुक्ला ने इस क्षण को गर्व का क्षण बताया है और कहा है कि सभी देशवासियों का प्यार उनके साथ मौजूद है।

Astronaut Shubhanshu Shukla
Picture Credit: सोशल मीडिया

Astronaut Shubhanshu Shukla: दशकों बाद अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराया है। दरअसल, एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम 4 मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरकर अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने देशवासियों के नाम पहल संदेश भेजा है। शुभांशु शुक्ला ने संदेश में कहा है कि मेरे कंधों पर उभरा हुआ तिरंगा मुझे बताता है कि मैं आप सभी के साथ हूँ। मेरी यह यात्रा भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है। Astronaut Shubhanshu Shukla ने इसके साथ ही अंतरिक्ष से अपना अनुभव साझा करते हुए कुछ खास बातें बताई हैं। फ्लोरिडा में NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से Axiom-4 मिशन के तहत ISS के लिए उड़ान भर चुके भारत के लाल शुभांशु शुक्ला की बातें सुनकर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

भारतीयों के नाम Astronaut Shubhanshu Shukla का पहला संदेश!

अंतरिक्ष यात्रा के लिए रवाना हो चुके एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने समस्त देशवासियों के नाम अपना पहला संदेश भेजा है। भारत का परचम फहराने वाले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु कहते हैं कि “नमस्कार, मेरे प्यारे देशवासियो। हम 41 साल बाद फिर अंतरिक्ष में वापस आ गए हैं। यह अद्भुत सफ़र है। हम 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ़्तार से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं। मेरे कंधों पर उभरा हुआ तिरंगा बताता है कि मैं आपके साथ हूँ। मेरी यह यात्रा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की शुरुआत नहीं है, बल्कि भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है। मैं चाहता हूँ कि आप सभी इस यात्रा का हिस्सा बनें। आपका सीना भी गर्व से चौड़ा होना चाहिए। आइये, हम सब मिलकर भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत करें। जय हिंद! जय भारत!” Astronaut Shubhanshu Shukla की ये बातें सुनकर सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है।

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष के लिए भरी उड़ान तो भावुक हुए मां-पिता!

राजधानी लखनऊ से एक भावुक तस्वीर सामने आई है जिसे देख शायद लोगों की आंखें गीली हो सकती है। दरअसल, जब Astronaut Shubhanshu Shukla अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर रहे थे, तब उनके मां-पिता लाइव प्रसारण देख रहे थे। इस दौरान इस भारतीय अंतरिक्ष यात्री की मां और पिता दोनों भावुक नजर आए जिसे देख लोगों का दिल पिघल रहा है। IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का ISS के लिए उड़ान भरना समस्त देशवासियों के लिए गर्व का क्षण है जिसे लोग अपने-अपने अंदाज से सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Exit mobile version