Home ख़ास खबरें पूर्व PM Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जन्म जयंती पर BJP का...

पूर्व PM Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जन्म जयंती पर BJP का खास प्रयास! PM Modi MP-वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

Atal Bihari Vajpayee: पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती को खास बनाने के लिए BJP ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है। इसके तहत देश के विभिन्न हिस्सों में बीजेपी मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजिक किए गए हैं। वहीं पधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज खुद इस अवसर पर मध्य प्रदेश का दौरा कर केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रख राज्य वासियों को बड़ी सौगात देंगे।

0
Atal Bihari Vajpayee
पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (सांकेतिक तस्वीर)

Atal Bihari Vajpayee: ‘बाधाएं आती हैं आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा। कदम मिलाकर चलना होगा।’ ये पंक्तियां पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) द्वारा रची गई थीं। आज हम अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र उनके 100वें जन्म जयंती (Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary) पर इसलिए कर रहे हैं क्योंकि BJP ने इसे खास बनाने के लिए पूरी ऊर्जा झोंक दी है। अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद आज मध्य प्रदेश (MP) के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान एमपी वासियों को कई सौगात मिलेगी जिसका लाभ उन्हें निकट भविष्य मे हो सकेगा।

Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जन्म जयंती पर MP वासियों को बड़ी सौगात

मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज 25 दिसंबर को छतरपुर जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की उपलब्धियों का जिक्र कर उनकी 100वीं जन्म जयंती मनाई जाएगी। बीजेपी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्य भाजपा प्रमुख वी.डी. शर्मा उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) भी छतरपुर पहुंचेंगे जहां वो केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। बता दें कि इस विकास परियोजना की मदद से बुंदेलखण्ड के 10 जिलों के 8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई और 40 लाख से अधिक आबादी को पेयजल मिलेगा। पीएम मोदी इस परियोजना की आधारशिला रखने के साथ पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे।

MP ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का खास नाता

भारत रत्न पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का मध्य प्रदेश (MP) से खास नाता रहा है। उनका जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (सिंधिया राजवंश की पूर्व रियासत) में हुआ था। अटल बिहारी वाजपेयी 1971 में ग्वालियर और 1991 में विदिशा से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने तीन बार 1996 में 13 दिन, 1998 से 1999 तक 13 महीने और फिर 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की। लंबी बिमारी के चलते 16 अगस्त, 2018 को 93 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ था।

Exit mobile version