Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंBangladesh Violence: जुमे की नमाज के बाद मंदिरों पर निशाना! RSS ने...

Bangladesh Violence: जुमे की नमाज के बाद मंदिरों पर निशाना! RSS ने Chinmoy Krishna Das और हिंदुओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल

Date:

Related stories

Bangladesh Violence: बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में बीते दिन जुमे की नमाज अदा की गई। जुमे की नमाज के बाद हिंदू मंदिरों को निशाना (Hindu Temple Attacked) बनाने की खबर सामने आई है। समाचार चैनल ‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार उपद्रवियों ने चटगांव में स्थित तीन हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया है। इसके बाद बांग्लादेश में हुई हिंसा (Bangladesh Violence) की खबर तेजी से फैल गई।

चिन्मय कृष्णा दास (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी के बाद धधक रही हिंसा की आग मानों बूझने का नाम ही नहीं ले रही है। हिंदू मंदिरों पर हमला और चिन्मय कृष्णा दास की गिरफ्तारी को लेकर बन रही सुर्खियों के बीच आज राष्ट्रय स्वयं सेवक (RSS) की प्रतिक्रिया भी आई है। RSS की ओर से सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने अपना वक्तव्य जारी कर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।

Bangladesh Violence परिस्थिति को लेकर RSS ने उठाए सवाल

राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) की ओर से सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बांग्लादेश में हुई हिंसा (Bangladesh Violence) को लेकर गंभीर सवाल खड़ा किए हैं।

आरएसएस का कहना है कि “बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस की भर्त्सना करता है। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। विवशतावश बांग्लादेश के हिन्दुओं द्वारा स्वरक्षण हेतु लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज़ को दबाने हेतु उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है।”

आरएसएस की मांग है कि “बांग्लादेश सरकार यह सुनिश्चित करे कि हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों तथा चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) को कारावास से मुक्त करें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत सरकार से भी यह आवाहन करता है कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासों को हरसंभव जारी रखे। इस के समर्थन में वैश्विक अभिमत बनाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठायें।”

Chinmoy Krishna Das को कारावास से मुक्त करने की मांग

दत्तात्रेय होसबाले ने वक्तव्य जारी कर चिन्मय कृष्णा दास (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। आरएसएस सरकार्यवाह का कहना है कि “इस्कॉन (ISKCON) के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करें।” इसके साथ ही आरएसएस ने बांग्लादेश (Bangladesh) में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार (Attack on Hindus) को तत्काल बंद करने की मांग की है।

बांग्लादेश में जुमे की नमाज के बाद मंदिरों पर निशाना!

समाचार चैनल ‘आज तक’ की एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में बीते दिन जुमे की नमाज के बाद तीन मंदिरों पर निशाना साधा गया। ये सभी मंदिर चटगांव इलाके में आते हैं। ये घटना करीब 2:30 बजे हुई जिसके बाद बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में तनाव पसरने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार जिन तीन मंदिरों पर निशाना साधा गया उनमें शांतनेश्वरी मातृ मंदिर, शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर और शोनी मंदिर का नाम सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अपना पक्ष जारी पुलिस का कहना है कि मंदिरों पर हमले का प्रयास किया गया। हालांकि, इससे बहुत अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है। मौके पर पुलिस तैनात है और शांति व्यवस्था कायम रखने की कोशिश की जा रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories