Bhagwant Mann: आप यानी आम आदमी पार्टी 26 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मना रही है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस खास दिन पर सभी को बधाई देते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। सीएम मान ने पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी की नीतियों की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी तारीफ की। साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी आगे भी लोगों के लिए पूरी ईमानदारी और लगन के साथ काम करती रहेगी।
Bhagwant Mann ने पार्टी के फाउंडेशन डे पर लोगों को दी बधाई
पंजाब सीएम और आप के वरिष्ठ लीडर भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, ‘आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस की बहुत बहुत मुबारकबाद। हर नागरिक तक देश के संविधान की दृष्टि और अधिकारों को पहुंचाने के उद्देश्य से भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उभरकर आई आम आदमी पार्टी ने आम लोगों को ना केवल मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे अधिकार दिए, बल्कि उन्हें अपने हकों के प्रति जागरूक भी किया। आम आदमी पार्टी आज भी अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में पूरी मेहनत और लगन के साथ लोगों की सेवा की ओर आगे बढ़ रही है और आगे भी इसी तरह बढ़ती रहेगी।’
सीएम भगवंत मान ने किया आनंदपुर साहिब में बड़ा ऐलान
उधर, आप के सीनियर नेता भगवंत मान ने बीते दिन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आनंदपुर साहिब बड़ी घोषणा की। सीएम मान ने कहा, ‘आनंदपुर साहिब में चरण गंगा स्टेडियम को वर्ल्ड-क्लास स्तर का बनाया जाएगा। स्टेडियम में लाइटों और संगत की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर तरह के प्रबंध किए जाएंगे। गुरु साहिब जी की इस ऐतिहासिक जगह के लिए हमारे पास बजट की कोई कमी नहीं है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे गुरु साहिबानों ने हमें सभी के कल्याण का महान सिद्धांत दिया है। हम इसी प्रकार लोगों की सेवा करते रहेंगे, ये समारोह पूरे वर्ष चलते रहेंगे। हम 351वां वर्ष और होला मोहल्ला भी इसी तरह मनाएंगे।’






