Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब CM ने गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योति...

Bhagwant Mann: पंजाब CM ने गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योति दिवस पर किया कोटि-कोटि नमन, कहा- ‘इस खास सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाएं’

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योति दिवस पर कोटि-कोटि नमन कर लोगों को एक सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Bhagwant Mann X Account, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव को यादकर उन्हें नमन किया। साथ ही लोगों को उनके खास सिद्धांत को अपनी लाइफ में अपनाने की सलाह भी दी। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, ‘जगत गुरु धन धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के ज्योति ज्योति दिवस पर गुरु चरणों में कोटि-कोटि वंदन। आइए हम गुरु साहिब जी के किरत करो, नाम जपो और वंड छको के सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाएं।’

Bhagwant Mann ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- ‘प्रभावित गांवों में सफाई का काम शुरू हो गया है’

वहीं, बीते दिन पंजाब सीएम भगवंत मान ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम मान ने कई महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया। सीएम मान ने कहा, ‘बाढ़ प्रभावित गांवों में सफाई का काम शुरू हो गया है। हम आने वाली फसल से पहले-पहले खेतों को खेती योग्य बना देंगे। इसके अलावा, गांव-गांव में मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं और पशुओं का टीकाकरण भी शुरू हो गया है।
इसके अतिरिक्त सीएम मान और पंजाब के मंत्री भी प्रभावित क्षेत्रों में लगातार जा रहे हैं। आप के कई मंत्री और नेता बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की हर संभव सहायता करने में जुटे हुए हैं।

भगवंत मान सरकार लगातार लोगों की सहायता में जुटी हुई

उधर, सीएम Bhagwant Mann के मंत्रियों के अलावा आप के कई विधायक भी पंजाब की इस कठिन घड़ी में स्थानीय लोगों को राहत और जरूरी सामानों की आपूर्ति कर रहे हैं। इसी कड़ी में आप की पंजाब यूनिट ने बताया, ‘विधायक चेतन सिंह जोरमाजरा ने समाना विधानसभा क्षेत्र के गाँव हरिपुर, ससी ब्राह्मणा, गुजरां, हसमपुर मंगतां, भगवानपुरा और धर्महेड़ी के ग्राम सभा सदस्यों की बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया। यह समिति बाढ़ पीड़ितों को सहायता और मुआवजा दिलाने में सरकारी टीमों का सहयोग करेगी।’

Exit mobile version