बुधवार, नवम्बर 26, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सीएम ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर किया कोटि-कोटि नमन, बोले- ‘शहादत दुनिया को मानवता के अधिकार, समानता और धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करती है’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: मंगलवार को पंजाब सहित देशभर में नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी नौवें पातशाह को याद करते हुए उन्हें नमन किया। पंजाब सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, ‘हिंद की चादर’, मानवता के रक्षक, नौवें पातशाह, धन्य गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर, गुरु के चरणों में कोटि-कोटि नमन। गुरु साहिब जी की शानदार शहादत न केवल पूरी दुनिया को मानवता के अधिकार, समानता और धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करती है, बल्कि सामाजिक स्वतंत्रता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती है।’

CM Bhagwant Mann ने इन शहरों को दिया गया पवित्र शहर का दर्जा

वहीं, बीते दिन पंजाब के आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित आयोजन में ‘ड्रोन शो’ आप यानी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ हिस्सा लिया। मान सरकार ने उत्तर भारत के इतिहास में पहली बार, नौवें पातशाह जी के जीवन-दर्शन और शानदार शहादत को 500 ड्रोन का इस्तेमाल करके एक शानदार ‘ड्रोन शो’ के जरिए आसमान पर दिखाया।

इसके अलावा, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पिछले दिन श्री अमृतसर साहिब, तख्त श्री केसगढ़ साहिब (श्री आनंदपुर साहिब) और तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो) को पवित्र शहरों का दर्जा दिया गया है। इस बारे में प्रस्ताव श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर हुए एक खास सेशन में पास किया गया, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने गुरुद्वारा तख्त श्री केसगढ़ साहिब, गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब, और गुरुद्वारा श्री भोरा साहिब में मत्था टेका और गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम मान ने कहा, ‘पंजाब और पंजाबियों की किस्मत चमकती रहे, और राज्य में शांति और आपसी भाईचारा बना रहे। गुरु साहिब के सामने अरदास में यह प्रार्थना की गई।’

भगवंत मान सरकार ने संगत की कई मांग को पूरा किया

मालूम हो कि बीते सोमवार को पंजाब के आनंदपुर साहिब में पहली बार चंडीगढ़ से बाहर विधानसभा का विशेष सत्र रखा गया। इस दौरान पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पंजाब के अधिकृत पवित्र शहरों में मांस, शराब, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाकर संगतों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया। साथ ही इन पवित्र शहरों के विकास, सफाई, सुरक्षा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाएगी तथा इसके लिए आवश्यक बजट जारी करेगी। साथ ही केंद्र सरकार से भी फंड की मांग की जाएगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories