Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। जिससे जनता में उत्साह का माहौल है। इन सबके बीच बिहार की प्रमुख राजनीतिक दलों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पहले चरण के नामांकन शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन एनडीए या ‘इंडी’ अलायंस के किसी भी प्रत्याशियों ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है।
पहले चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों को 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करना है, जबकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है। बिहार के प्रमुख दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल करने में देरी का कारण हैरान करने वाला है। दरअसल, एनडीए ने अपने घटक दलों के साथ सीट बंटवारे का मुद्दा पहले ही सुलझा लिया है। वहीं, महागठबंधन (इंडिया अलायंस) सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है।
Bihar Assembly Election 2025: क्या सीट शेयरिंग पर टूट जाएगा इंडिया अलायंस?
महागठबंधन के प्रमुख घटक दलों, राजद और कांग्रेस के बीच, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पा रही है। इन सबके कारण इंडिया अलायंस के प्रत्याशियों का लिस्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, कम्यूनिस्ट पार्टी ने कई प्रत्याशियों को सिंबल वितरण कर दिया है। इसको लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है।
कुल मिलाकर कहे तो सीट शेयरिंग को लेकर ‘इंडी’ अलायंस में असहमति का असर अब एक प्रमुख घटक मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी पर पड़ता दिख रहा है। पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर चर्चा का माहौल गर्म है। ऐसी अटकलें हैं कि ‘इंडी’ अलायंस टूट सकता है और मुकेश सहनी या तो पाला बदल सकते हैं या फिर कांग्रेस और आरजेडी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।
बहरहाल, आगे क्या होता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फ़िलहाल सबकी निगाहें कांग्रेस पार्टी पर टिकी हैं। बीते कल शाम जब तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी दिल्ली से पटना पहुँचे, तो उम्मीद थी कि दोनों नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे। लेकिन, ख़बरों के अनुसार, तेजस्वी और मुकेश सहनी की राहुल गांधी से मुलाक़ात नहीं हुई। इससे ‘इंडी’अलायंस के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इतने प्रत्याशियों ने अबतक किया नामांकन
बीते कल बिहार के जिन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है उसमें छपरा, बड़हरा, महनार, बरौली,सूर्यगढ़ा, बहादुरपुर, कुम्हरार, मधुबनी, मीनापुर गोड़ा, पालीगंज, रून्नीसैदपुर, आरा, शेखपुरा, साहेबगंज, सिवान, उजियारपुर, जीरादेई, हिलसा, मढ़ौरा, तरैया, आलमनगर, कांटी और गोरियाकोठी सम्मिलित हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नामांकन दोनों चरणों के प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किया किया गया है।
मालूम हो कि नामांकन की शुरुआत होने से बीते शाम तक कुल 32 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल करने की खबरें सामने आई है। इसमें कुछ प्रत्याशी निबंधित गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल से हैं। वहीं, कई शेष स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।