Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी होने के साथ ही लाखों स्टूडेंट का इंतजार खत्म हुआ और ऐसे में बताया जा रहा है कि 86.50% विद्यार्थी इस परीक्षा में सफलता हासिल करने में कामयाब रहे। 86.50% विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई तो वहीं 14% के करीब विद्यार्थियों को निराशा हाथ लगी है। हालांकि इस सबके बीच क्या आप जानते हैं कि आखिर कौन है ऑटो चालक की बेटी और Bihar Board 12th Result 2025 में टॉपर और आखिर टॉप करने वालों को बिहार सरकार के तरफ से पुरस्कार के तौर पर क्या मिलने वाला है।
बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 में किस स्ट्रीम में किसने लहराया परचम
जहां तक बात करें टॉपर की तो साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने 484 अंक हासिल कर राज्य में अपनी पहचान बनाई है। वहीं आकाश कुमार 480 नंबर के साथ 96% मार्क्स प्राप्त किए। रवि कुमार तीसरे नंबर पर है और उन्होंने 478 अंक के साथ 95.6% अंक प्राप्त किए हैं । वही आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी ने 94.6% तो साकिब शाह ने 94.6 प्रतिशत अंक के साथ टॉप में अपनी जगह बनाई है। इस सबसे हटके अगर कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो रोशनी कुमारी ने 95% अंक के साथ टॉप किया है और वह भी चर्चा में है।
Bihar Board 12th Result 2025 की टॉपर रोशनी कुमारी ने गरीबी और सपने को लेकर कहीं बड़ी बात
अगर बात करें बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 कॉमर्स की टॉपर हाजीपुर की रोशनी कुमारी की तो उन्होंने बताया कि उनके पिता ऑटो ड्राइवर है। रोशनी उन स्टूडेंट के लिए एक मिसाल बन गई है और उन्होंने साबित कर दिया है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती है। ड्राइवर की बेटी होने के बावजूद उन्होंने सिर्फ पढ़ाई पर फोकस किया। स्कूल कोचिंग के बाद सेल्फ स्टडी से वह इस मुकाम तक पहुंची। उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वह CA या CS की पढ़ाई करें। रोशनी कुमारी खुद कहती है कि सपने सबके बड़े होते हैं लेकिन हमारे यहां पर कभी कभार खाना भी नहीं मिलता है।
जानिए बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 के अन्य टॉपर्स का सपना
Bihar Board 12th साइंस स्ट्रीम से प्रिया जायसवाल टॉपर रही और उन्होंने बताया कि उनके लिए यह किसी सपने से कम नहीं है। उनके पिता एक किसान है और उनकी मां एक हाउसवाइफ है और वह डॉक्टर बनना चाहती है। बात करें आर्ट्स की टॉपर अंकिता कुमारी की तो उनके पिता बाइक मैकेनिक है लेकिन अंकिता खुद टीचर बनकर दूसरे बच्चों को पढ़ना चाहती है। निश्चित तौर पर अंकिता का सपना काफी अलग है।
बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 के बाद टॉपर्स की मदद इस तरह करेगी सरकार
बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट में 86.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। जहां तक बात करें टॉपर्स की तो उन्हें सरकार की तरफ से पुरस्कार प्रदान की जाएगी। नंबर 1 पर बिहार में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को दो लाख रुपए नगद पुरस्कार दी जाने की घोषणा की गई है। वहीं दूसरे नंबर पर 1.5 लाख रुपये स्टूडेंट्स को पुरस्कार के तौर पर प्रदान किया जाएगा तो 3rd रैंकर को 1 लाख रूपए दिए जाएंगे जिसकी घोषणा सरकार की तरफ से कर दी गई है।