Nitish Kumar: चुनावी वर्ष में बिहार सरकार ने विपक्ष को बैकफुट पर ढ़केलते हुए एक और सधी चाल चल दी है। स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कदम बढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा जगत के कायाकल्प हेतु फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। Nitish Kumar का दावा है कि सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में काम करेंगे। विपक्ष के तमाम नेता था, जो इस मुद्दे को लेकर NDA सरकार को घेरने में जुटे थे। वो सभी फिलहाल नीतीश कुमार के एक फैसले से बैकफुट पर जाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सरकार ने सभी को धराशाई कर दिया है।
शिक्षा जगत के कायाकल्प की दिशा में सीएम Nitish Kumar का बड़ा ऐलान!
आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में तगड़ा इजाफा कर चुके सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा जगत के कायाकल्प का जिम्मा उठाया है। बिहार सरकार की ओर से इस दिशा में सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में तगड़ा इजाफा किया गया है। मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने इस संबंध में जानकारी साझा की है।
उनके एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रूपए से 3300 रुपए, माध्यमिक/उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5000 रुपए से दोगुना करते हुए 10000 रूपए और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8000 रुपए से दोगुना करते हुए अब 16000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही इनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रूपए के स्थान पर 400 रुपए करने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले से सभी कर्मियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।”
शिक्षा बजट में इजाफा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रही नीतीश सरकार!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार लगातार शिक्षा बजट में इजाफा करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी है। आंकड़ो की बात करते हुए Nitish Kumar ने बताया है कि जो शिक्षा बजट वर्ष 2005 में 4366 करोड़ रुपए था, वो अब बढ़कर 77690 करोड़ रुपए हो गया है। इससे इतर बिहार के विभिन्न हिस्सों में नए शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवन और आधारभूत संरचनाओं का निर्माण करा कर बिहार सरकार लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रही है। सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि आगे भी उनकी सरकार शिक्षा जगत का कायाकल्प करती रहेगी, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।