Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंBihar News: रोजगार पाने का सुनहरा मौका! Patna, Nalanda समेत इन जिलों...

Bihar News: रोजगार पाने का सुनहरा मौका! Patna, Nalanda समेत इन जिलों में नीतीश सरकार रोजगार मेला का करेगी आयोजन; जानें तारीख समेत अन्य महत्वपूर्ण डिटेल

Date:

Related stories

Bihar News: राज्य सरकार द्वारा श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में तकनीकी एवं गैर–तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले आवेदकों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने हेतु पटना समेत कई जिलों में नियोजन–सह–व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। ताकि बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल सके, साथ ही राज्य के लोगों को यह सुनहरा अवसर माना जा रहा है। चलिए आपको बताते है इसमें कैसे भाग लिया जा सकता है, साथ किन जिलों में कब रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

Patna, Nalanda समेत इन जिलों में रोजगार मेला का आयोजन – Bihar News

जानकारी के मुताबिक लखीसराय, अररिया, मधेपुरा, नालंदा, वैशाली, लखीसराय पटना में रोजगार मेला का आयोजन किया ज रहा है,

ताकि निजी क्षेत्र में युवाओं को नौकरी मिल सके और आर्थिक रूप से मजबूती मिल सके। साथ ही इसे लेकर टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है, जो 1800 296 5656 है (Bihar News)।

रोजगार मेला के लिए कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को N.C.S Porta:-www.ncs.gov.in निबंधन कराना आवश्यक होगा।
  • आयोजन स्थल पर भी निबंधन की व्यवस्था उपलब्ध होगी।
  • भाग लेने वाले नियोजकों को N.C.S Porta:-www.ncs.gov.in पर निबंधित होना आवश्यक होगा।
  • विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित जिला के नियोजनालय कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Patna, Nalanda समेत इन जिलों में होगा आयोजना

जिलातारीखस्थलमोबाइल नंबर
खगड़िया27 फरवरी 2025JKMT स्टेडियम ग्राउंड खगड़िया8210910697
अररिया28 फरवरी 2025संयुक्त श्रम भवन परिसर, महिला थाना के निकट, अररिया9064225679
मधेपुरा1 मार्च 2025संयुक्त श्रम भवन परिसर, मधेपुरा8050180390
नालंदा3 मार्च 2025संयुक्त श्रम भवन, ब्लॉक कैंपस, बिहार शरीफ0612-359276
वैशाली4 मार्च 2025आर एन कॉलेज का खेल मैदान, लखीसराया0612-467006
लखीसराय5 मार्च 2025के.आर.के (+2) हाई स्कूल मैदान लखीसराय6207083776
पटना8 मार्च 2025सरकारी आई.टीआई दीघा, पटना8579915152

गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा समय -समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है, ताकि निजी क्षेत्र का कंपनियों में युवाओं को रोजगार मिल सके (Bihar News)।

Latest stories