Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरBihar News: खनन माफिया ने महिला अधिकारी को घसीटा, टीम पर किया...

Bihar News: खनन माफिया ने महिला अधिकारी को घसीटा, टीम पर किया हमला…44 गिरफ्तार

Date:

Related stories

Bihar News: बिहार के पटना में छापेमारी करने गई खनन विभाग की एक महिला खनन इंस्पेक्टर और उसके कर्मचारियों की एक टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर पीटा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस हमले में जिला खनन अधिकारी सहित दो कर्मचारी घायल हो गए हैं। इस हमले में महिला खनन इंस्पेक्टर को काफी चोटें आई। जिसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद घटना की शिकायत पर 3 एफआईआर दर्ज कर 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानें क्या है मामला

बता दें बिहार की राजधानी पटना के दानापुर के बिहटा थाना क्षेत्र में खनन विभाग की एक टीम कल दोपहर करीब 2.30 बजे इलाके में ट्रकों की ओवर लोडिंग और अवैध रेत खनन की जांच करने गई थी। टीम जब कोईलवर पुल के पास पहुंची तो करीब 150 ट्रकों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच रेत माफियाओं के एक ग्रुप ने टीम को घेरकर हमला कर दिया। लाठी डंडों से लैस टीम पर पत्थरों से भी वार किया। इसके साथ ही महिला खनन अधिकारी को भी नहीं बख्शा, उसे भी पकड़कर उसको काफी दूर तक घसीटा तथा दुर्व्यवहार किया गया। टीम के लोगों की तरफ से उसे काफी बचाने की कोशिश की गई।

इसे भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: Congress के बाद BJP तथा BSP ने की सूची जारी, पार्टी ने इन प्रत्याशियों पर लगाया दांव

घटना का वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें एक आरोपी महिला अधिकारी को घसीट रहा है। पुरुषों का एक समूह अधिकारी सहित टीम के साथ मारपीट कर रहा है। उन्हें गालियां दे रहे हैं। ईंट-पत्थर से हमला कर रहे हैं। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में तीन अधिकारियों तथा कई कांस्टेबलों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने इस संबंध में 3 FIR दर्ज कर 44 लोगों को हिरासत में लिया है और 50 वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई जगह छापेमारी की जा रही है और भी लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। जांच और पूछताछ में जिनका भी नाम आएगा, सभी की गिरफ्तारियां की जाएंगी।

इसे भी पढ़ेंःMP Politics: Baba Saheb को लेकर Scindia ने कसा कांग्रेस पर तंज, CM Shivraj से की ये बड़ी

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories