गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यBihar Pension Yojana: बिहार में चुनाव से पहले खटाखट आ रहे हैं...

Bihar Pension Yojana: बिहार में चुनाव से पहले खटाखट आ रहे हैं खाते में पैसे, 1227 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

Date:

Related stories

Bihar Pension Yojana: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। ऐसे में चुनाव से कुछ महीने पहले ही राज्य की मौजूदा एनडीए सरकार लगातार कई योजनाओं का लाभ उठा रहे राज्यवासियों को बड़ी सौगात दे रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने Bihar Pension Yojana को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पेंशनभोगियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। बिहार की एनडीए सरकार ने 11 जुलाई को राज्य के 1.11 करोड़ पेंशनभोगियों के खाते में 1227 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की है। इससे लाभार्थियों में खुशी की लहर है।

Bihar Pension Yojana की राशि कब आएगी?

आपको बता दें कि बिहार में पहली बार लाभार्थियों को उनके खातों में 1100 रुपये प्रति माह की बढ़ी हुई दर से पेंशन की राशि प्राप्त हुई है। राज्य सरकार ने हाल ही में दिव्यांग, वृद्ध और विधवा पेंशन की राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की थी। जिसकी शुरुआत अब सरकार द्वारा खाते में पैसे ट्रांसफर करके कर दी गई है। जिसका लाभ आज सीधे तौर पर राज्य के जरूरतमंद तबके को मिला है। मालूम हो कि लंबे समय से Bihar Pension Yojana का पैसा बढ़ाने की मांग हो रही थी। इसके पीछे वजह यह थी कि बिहार में 400 रुपये प्रति माह मिलने वाली पेंशन अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम थी। हालांकि, पहले की तुलना में राशि में 700 रुपये की मासिक बढ़ोतरी हुई है।

बिहार में कितने वृद्धावस्था पेंशन धारक हैं?

बिहार सरकार के आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक राज्य में कुल 1,51,679 बुजुर्ग इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी हैं। वहीं, Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojna के तहत हर महीने 52 लाख 43 हज़ार 998 बुजुर्गों के खातों में पैसे भेजे जा चुके हैं। आइए अब जानते हैं कि अगर आप वृद्धावस्था पेंशन धारक हैं, तो आपका नाम सूची में है या नहीं। इसे चेक करने के लिए अपने मोबाइल फोन से इंटरनेट चालू करके और ब्राउज़र के ज़रिए किसी भी सर्च इंजन में जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

बिहार वृद्धावस्था पेंशन सूची में अपना नाम कैसे जांचें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sspmis.bihar.gov.in पर विजिट करें।

  • होम पेज पर Beneficiary Status के टैब में क्लिक करें।

  • अब अपना जिला और ब्लॉक का चुनाव करें।

  • पेज पर दिख रहा सर्च ऑप्शन में दिए गए विकल्प में से किसी एक का चुनाव करें।

  • अगर आप Beneficiary ID चुनते हैं तो अपना Registration Number दर्ज करें।

  • अंत में कैप्चा कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें।

  • स्क्रीन पर अब आपके खाते की जानकारी दिख रही होगी।

  • चेक करें और स्क्रीनशॉट लेकर सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Pre B.Ed Exam 2025 Result: छत्तीसगढ़ प्री बीएड परीक्षा रिजल्ट घोषित, यहां एक क्लिक में करें चेक

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories