Bullet Train: देशभर में बुलेट ट्रेन को लेकर अलग सा क्रेज नजर आ रहा है। बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद रूट पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। वहीं कई स्टेशनों का भी निर्माण पूरा कर लिया गया है। वहीं अब खबर सामने आ रही है, दिल्ली से हावड़ा के बीच बीच बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। इस रूट पर जिन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, वह है बिहार के लोगों को, बता दें कि अभी दिल्ली से पटना जाने में मोटा मोटी 13 से 14 घंटे का समय लगता है,
लेकिन बुलेट ट्रेन चलने के बाद दिल्ली से पटना की दूरी केवल 4 घंटे की रह जाएगी, यानि अगर कोई वीकेंड पर अपने घर जाना चाहता है, तो वह आरम से Bullet Train से सीधा पटना पहुंच सकेगा और वीकेंड मनाकर वापस भी आ जाएगा, यानि बॉस से छुट्टी लेने की जरूरत नहीं होगी।
बिहार में जल्द हो सकती है Bullet Train की एंट्री
बता दें कि Bullet Train को लेकर बिहार में सर्वे पूरा कर लिया गया है, रिपोर्ट को रेल मंत्रालय को भी भेज दिया गया है। मालूम हो कि दिल्ली और हावड़ा के बीच 1669 किमी की दूरी है। पटना से दिल्ली की दूरी 1000 किलोमीट के आसपास है। यानि दिल्ली पटना की दूरी 4 घंटे की रह जाएगी और पटना से कोलकाता की दूरी 2 घंटे की रह जाएगी। वहीं दिल्ली से कोलकाता की दूरी 7 घंटे की रह जाएगी।
क्या हो सकता है दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन रूट?
अगर दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन रूट की बात करें तो बुलेट ट्रेन बनारस से डीडीयू जंक्शन, बक्सर, पटना, किऊल, आसनसोल होते हुए हावड़ा जाएगी। पटना बिहार का एकमात्र स्टॉप होगा। इसके बाद अगला स्टॉप पश्चिम बंगाल के आसनसोल में होगा। जानकारी के मुताबिक बिहार में अलग से किसी प्रकार का कॉरिडोर नही बनाया जाएगा। मौजूदा ट्रैक के आसपास ही नया हाईस्पीड ट्रैक बनया जाएगा, जिसपर Bullet Train दौड़ेगी। इसके साथ ही रूट पर सिर्फ पटना में ही रूकेगी। जिसका स्टेशन फुलवारी शरीफ के आसपास बनाया जाएगा, यानि आने वाले दिनो मे बिहार में जबरदस्त विकास देखने को मिल सकता है। हालांकि इस प्रोजेक्ट में काफी समय लगने वाला है, लेकिन दिल्ली से पटना की दूरी काफी कम हो जाएगी।