Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना का त्यौहार मनाया जाता है और इस दौरान गुड़ से बनी खीर का सेवन करती है और इसका एक अपना ही अलग महत्व है। छठ पूजा खरना 2025 पर आइए जानते हैं खरना पर बनने वाली प्रसाद यानी गुड और दूध की स्पेशल खीर की क्या खासियत है जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करते हुए नजर आए। उन्होंने एक स्पेशल मैसेज के जरिए व्रतियों को खास पैगाम भेजा है। इसके साथ ही दिनेश लाल यादव निरहुआ के एक गाने को भी शेयर करते हुए पीएम मोदी नजर आए हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।
छठ पूजा 2025 पर पीएम मोदी ने भेजा स्पेशल पैगाम
दरअसल पीएम मोदी ने 2 साल पहले जारी किए गए निरहुआ के सॉन्ग ‘सुख लेके उगिह दुख लेके डुबिह’ सॉन्ग को शेयर कर कहा, “आप सभी को महापर्व छठ की खरना पूजा की असीम शुभकामनाएं। सभी व्रतियों को सादर नमन। श्रद्धा और संयम के प्रतीक इस पावन अवसर पर गुड से तैयार खीर के साथ ही सात्विक प्रसाद ग्रहण करने की परंपरा रही है। मेरी कामना है कि इस अनुष्ठान पर छठी मैया हर किसी को अपना आशीर्वाद दे।”
गुड़ की खीर खाने के Chhath Puja 2025 पर फायदे
हालांकि इस सबसे हटके क्या आपको पता है कि छठ पूजा पर खरना के दिन गुड से तैयार की गई खीर खाने का प्रावधान है। इस दिन व्रतियां स्पेशल खीर का सेवन करती है लेकिन इसका अपना एक धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ खास फायदा भी है। दरअसल यह खाना एक पारंपरिक भोजन के रूप में होता है और सात्विक प्रसाद के तौर पर माना जाता है। स्वास्थ्य के मामले में इसकी बात करें तो यह व्रतियों को 36 घंटे तक व्रत रखने में एनर्जेटिक फूड का काम करता है क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व की मौजूदगी होती है। एनर्जी का स्टोर गुड़ की खीर को माना जाता है।
कैसे बनाई जाती है गुड़ की खीर
चावल, दूध और गुड से तैयार की गई इस खीर का खरना पूजा पर एक अलग ही स्वाद मिलता है जिसे आप अपने मन मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं। लोग आस्था के इस पर्व पर खरना पूजा के दौरान गुड से तैयार की गई खीर का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करते हुए नजर आए।
आप सभी को छठ पूजा खरना 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।
