सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंसत्ता वापसी के लिए जोर आजमाइश! युवाओं, महिलाओं के बाद करोड़ों परिवार...

सत्ता वापसी के लिए जोर आजमाइश! युवाओं, महिलाओं के बाद करोड़ों परिवार को नीतीश सरकार का तोहफा, मुफ्त बिजली को लेकर हुआ बड़ा ऐलान

Date:

Related stories

Nitish Kumar: सत्ता वापसी के लिए जोर आजमाइश का दौर जारी है। इस फेहरिस्त में चुनावी साल में एक से बढ़कर एक ऐलान हो रहे हैं। युवा, मजदूर वर्ग और महिलाओं के बाद करोड़ो निर्धन परिवारों को भी साधने का काम किया गया है। यहां बात बिहार के संदर्भ में हो रही है जहां सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के करोड़ों परिवारों को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। दावा किया जा रहा है कि Nitish Kumar के इस फैसले से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवार लाभवान्वित हो सकेंगे। इससे जनता के बीच एक संदेश जाने की बात भी कही जा रही है जिसका लाभ NDA को चुनाव के दौरान मिलने की संभावना है।

मुफ्त बिजली को लेकर सीएम Nitish Kumar का बड़ा ऐलान

आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को बड़ी खुशखबरी दी है।

मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए लिखा गया है कि “हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।”

सीएम Nitish Kumar के नेतृत्व वाली सरकार कुटीर योजना के तहत निर्धन परिवारों को लाभ देगी। उनका कहना है कि “कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।”

चुनावी वर्ष में हुए इस बड़े ऐलान को लेकर व्यापक तौर पर चर्चा हो रही है। दरअसल, मामला धरातल से जुड़ा है और गांव-देहात के साथ शहर के लोगों को भी इसका लाभ मिलने की संभावना है। यही वजह है कि इसे सीएम Nitish Kumar की सधी चुनावी चाल के रूप में देखा जा रहा है।

सत्ता वापसी के लिए सीएम नीतीश कुमार की जोर आजमाइश!

लगभग दो दशकों से बिहार की सत्ता में काबिज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर प्रबल दावेदारी पेश करते हुए सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने को बेताब हैं। तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर, मुकेश सहनी समेत विपक्ष के तमाम नेताओं द्वारा जारी जुबानी हमलों के बीच Nitish Kumar अपनी धुन में सत्ता वापसी के लिए पूरी जोर आजमाइश में जुटे हैं। इसी क्रम में उन्होंने पहले ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशी बढ़ाने का ऐलान किया था। इससे इतर मुख्यमंत्री बिहार युवा आयोग का गठन और 1 करोड़ नौकरी व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का ऐलान कर युवाओं को पहले ही साध चुके हैं। यही वजह है कि करोड़ों निर्धन परिवारों के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का ऐलान मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है जिसका लाभ चुनाव के दौरान मिल सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories