शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: बिहार में चला सीएम योगी का जादू! यूपी मॉडल...

CM Yogi Adityanath: बिहार में चला सीएम योगी का जादू! यूपी मॉडल का जिक्र कर एनडीए के पक्ष में बनाया माहौल, आंकड़ों में देखें कैसे नाम की बाजी

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: बिहार चुनाव का परिणाम लगभग स्पष्ट हो चुका है। आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि एनडीए पूर्ण बहुमत से कहीं अधिक समर्थन के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस बीच नेताओं की प्रतिक्रियाओं और उनके करिश्मे पर चर्चा होने लगी है। एक नाम है सीएम योगी आदित्यनाथ का जिनकी रैलियों पर चर्चा तेज है। आंकड़ों से देखें तो पता चलता है कि बिहार में सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू भी चला है। सीएम योगी ने जिन 31 विधानसभा सीटों पर प्रचार-प्रसार किया था एनडीए के प्रत्याशी उनमें से 26 सीटों पर आगे हैं। यूपी सीएम ने अपने हिसाब से एनडीए के पक्ष में माहौल बनाते हुए बिहार चुनाव की बाजी जीतने में अहम भूमिका निभाई है।

बिहार में चला CM Yogi Adityanath का जादू!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बिहार में चुनावी समर के दौरान खूब हुंकार भरते देखा गया था। सीएम योगी पश्चिमी चंपारण से लेकर गोपालगंज, गयाजी, दरभंगा आदि समेत अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाते नजर आए थे। इसका सार्थक असर चुनावी परिणाम में नजर आ रहा है। आंकड़ों की मानें तो सीएम योगी ने जिन 31 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रचार किया था। उनमें से 26 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने 16 अक्टूबर से चुनावी प्रचार शुरू किया था जो 9 नवंबर तक चला था। इन आंकड़ों को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि बिहार में सीएम योगी का जादू चल गया है।

यूपी मॉडल का जिक्र कर सीएम योगी ने एनडीए के पक्ष में बनाया माहौल

बिहार की धरा पर चुनावी प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी ने यूपी मॉडल का जिक्र कर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। कानून राज, महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और सुरक्षा आदि जैसे मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुंकार भरते देखा गया था। चुनावी नतीजों के ऐलान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सीएम योगी के मुद्दे काम कर गए हैं और जनता को उनकी बातें खूब पसंद आई हैं। यही वजह है कि 31 में से 26 सीटों पर एनडीए का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories