CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य को विकसित भारत 2047 के मिशन से जोड़कर विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य को हर क्षेत्र में उन्नत बनाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार को सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान महादेव की पूजा की। साथ ही सभी के कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट से इसकी जानकारी भी साझा की।
CM Yogi Adityanath ने भगवान महादेव से विश्व कल्याण की प्रार्थना की
सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में पूजा की,जिसके बाद पवित्र वैदिक मंत्रों के साथ हवन और पूजा की गई। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘नमः शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शङ्कराय च। मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।। आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से विश्व कल्याण की प्रार्थना की। हर हर महादेव!’
वहीं, इससे पहले यूपी प्रमुख सीएम योगी ने गोरखनाथ में जनता दर्शन में कई लोगों की परेशानियों को सुना। साथ ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का हल करने के आदेश दिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्ट अलंकरण’ से सम्मानित किया
उधर, बीते दिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में पुलिसिंग सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में अहम फैसला लिया। सीएम योगी ने ‘पुलिस मंथन’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 के द्वितीय दिवस पर पुलिस मुख्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों व जवानों को ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्ट अलंकरण’ से सम्मानित किया।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ‘पुलिस मंथन’ के माध्यम से जो रोडमैप तैयार किया गया है, वह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के SMART policing और ‘विजन 2047- विकसित और आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की प्राप्ति में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इस अभिनव प्रयास के लिए पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश और उनकी पूरी टीम को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं।
