Home मनोरंजन Prabhas क्या 20 साल छोटी ‘द राजा साब’ की इस एक्ट्रेस को...

Prabhas क्या 20 साल छोटी ‘द राजा साब’ की इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट, देखें साड़ी ने किस तरह उड़ाई अफवाहें

Prabhas: प्रभास की द राजा साब को लेकर लोगों के बीच एक गजब जुनून है लेकिन प्री रिलीज इवेंट से एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है जिसे देखने के बाद यूजर्स यह मान रहे हैं कि प्रभास इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं।

Prabhas
Photo Credit- Reddit Prabhas

Prabhas: प्रभास की द राजा साब ट्रेलर का लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस सब के बीच प्री रिलीज इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिद्धि कुमार ने सबके सामने कुछ ऐसा कहा है जिसकी वजह से लोग यह मान बैठे हैं कि 46 की उम्र में द राजा साब एक्टर प्रभास 20 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने एक ऐसी साड़ी का जिक्र किया जिसकी वजह से यूजर्स इसे लेकर मजे लेते हुए दिखे हैं और यह अफवाहें उड़ी कि प्रभास और रिद्धि कुमार एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इसकी सच्चाई की हमारी तरफ से कोई पुष्टि नहीं की जाती है।

Prabhas के लिए सबके सामने द राजा साब एक्ट्रेस ने कहीं यह बात

द राजा साब प्री रिलीज इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां रिद्धि कुमार सबके सामने स्टेज पर यह कहती हुई नजर आती है कि “बहुत-बहुत धन्यवाद प्रभास मैं आपकी वजह से यहां हूं। आपने मुझे फिल्म में लिया मैंने वही साड़ी पहनी है जो आपने मुझे दी थी। मैंने इसे 3 साल तक सिर्फ आज रात पहनने के लिए बचा कर रखा था। मेरी जिंदगी में आपके होने के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं।”

तालियों की गूंज से प्रभास के फैंस ने दिखाई बेताबी

रिद्धि कुमार द्वारा कही गई ये बातें सुनने के बाद द राजा साब इवेंट में तालिया की गर्गाराहाट गूंज जाती है और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म से शेयर किया जा रहा है। जहां कहा जा रहा है कि द राजा साब हीरो प्रभास और रिद्धि कुमार एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

जहां तक बात करें तो द राजा साब की तो अलग-अलग रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ट्रेलर 2.0 आज जारी किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ मारुति के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 2 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है जो लंबे समय से लोगों के बीच सुर्खियों में है।

Exit mobile version