CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर एक बार बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने क्रांति की धरती पश्चिमी चंपारण से चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। मुख्यमंत्री ने चुनावी जनसभा के दौरान महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बिहार को डबल स्पीड से ‘विकसित बिहार’ बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार आवश्यक है। ये साफ तौर पर सीएम योगी की अपील है कि बिहार की जनता बढ़-चढ़कर एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान करे और वर्तमान सत्तारुढ़ दल की सरकार पूर्ण बहुमत से बनवाए।
क्रांति की भूमि चंपारण में गरजे CM Yogi Adityanath
जिस बिहार की धरती से अंग्रेजों के खिलाफ होने वाले आंदोलन की शुरुआत हुई थी। उसी क्रांति की भूमि से सीएम योगी आदित्यनाथ ने हुंकार भरी है। एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा संबोधित करने पहुंचे सीएम योगी ने कहा है कि “बिहार को डबल स्पीड से विकसित बिहार बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार आवश्यक है।” सीएम योगी ने आगे कहा है कि “बिहार का जन-जन विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता के पर्याय एनडीए के साथ है।”
यूपी सीएम ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में बनाया माहौल
सीएम योगी आज बिहार के 3 विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक कार्यक्रम कर जनसभा संबोधित कर रहे हैं। इसमें सबसे पहला कार्यक्रम रक्सौल के भवनरी स्टेडियम में संपन्न हुआ है। इसके बाद मुख्यमंत्री बेतिया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लौरिया विधानसभा पहुंचे हैं। लौरिया में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाते हुए सीएम योगी ने महागठबंधन में शामिल सभी दलों को निशाने पर लिया है।
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवहर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। पूर्वी चंपारण के इस इलाके में सीएम योगी भेलवा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाएंगे। बिहार चुनाव को देखते हुए सीएम योगी का ताबड़तोड़ दौरा जारी है। यूपी सीएम एनडीए की चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने के लिए लगातार जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं को आकर्षित करने का काम कर रहे हैं।






