Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंबेलगाम जुबान! कप्तान Rohit Sharma पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर बुरा फंसी Congress...

बेलगाम जुबान! कप्तान Rohit Sharma पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर बुरा फंसी Congress प्रवक्ता, आलाकमान से फटकार के बाद जारी की सफाई

Date:

Related stories

Shama Mohamed: नाप-तौल कर बोलना इसलिए भी जरूरी होता है कि हमारी बातें किसी को आहत ना करें। संजय लीला भंसाली की मशहू फिल्म बाजीराव मस्तानी में इस तर्ज पर एक चर्चित डॉयलाग है। फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह कहते हैं कि जुबान पर लगाम नजर नहीं आती, पर बोलते वक्त इसका ध्यान रखना चाहिे। दरअसल, बेलगाम जुबान अपने लिए ही आफत मोल लेती है। इसका ताजा उदाहरण कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद हैं। शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अनफिट और अप्रभावी बता दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर Shama Mohamed की आलोचना होने लगी। खबर है कि Congress आलाकमान ने Rohit Sharma पर की गई टिप्पणी के कारण शमा मोहम्मद को फटकार भी लगाई है जिसके बाद सफाई सामने आई है।

Congress प्रवक्ता Shama Mohamed ने जारी की सफाई!

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शमा मोहम्मद ने कहा कि “मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते Rohit Sharma का वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी। जब Virat Kohli, मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे तब उन पर भाजपा के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे। वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं। मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं। मैं एक खिलाड़ी हूं इसलिए फिटनेस पर बोलती हूं। आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं। खिलाड़ी को फिट होना चाहिए।” Shama Mohamed द्वारा दी गई सफाई के बाद नए चर्चा का दौर शुरू हो गया है।

कप्तान Rohit Sharma की फिटनेस पर सवाल उठाकर फंसी शमा मोहम्मद!

दरअसल, शमा मोहम्मद की एक ट्विट ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने एक ट्विट कर कप्तान रोहित शर्मा के फिटनेस पर सवाल खड़ा किया। Shama Mohamed ने कहा कि “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। वे निश्चित रूप से अब तक के भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान है।” शमा मोहम्मद ने हालांकि, बाद में आलोचना और पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार ट्विट डिलीट कर दिया। फिलवक्त इस पूरे प्रकरण चर्चा का बाजार गर्म है और BJP नेत्री राधिका खेड़ा समेत कुछ अन्य नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories