Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंVirat Kohli: पाकिस्तानियों पर भी छाया किंग कोहली के 51वें शतक का...

Virat Kohli: पाकिस्तानियों पर भी छाया किंग कोहली के 51वें शतक का जादू, Video देख हर भारतीय को होगा गर्व!

Date:

Related stories

Virat Kohli: किंग कोहली यानी विराट कोहली के तूफान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम उड़ गई। जी हां, IND vs PAK Champions Trophy 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। वहीं, दूसरी तरफ, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की हार का बदला भी ले लिया। IND vs PAK क्रिकेट मैच के दौरान हर कोई विराट कोहली पर नजरें गढ़ाएं हुए था।

भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारतीय टीम ने जीत का परचम लहराया, तो इसका जश्न भारत के अलावा पाकिस्तान में भी देखने को मिला। पाकिस्तान से एक Video सामने आया है, जिसमें कई सारे पाकिस्तान फैन्स किंग कोहली के शतक का लुत्फ ले रहे हैं। वीडियो देखकर हर भारतीय को गर्व होगा।

Virat Kohli ने पाकिस्तानियों पर भी बिखेरा अपना जादू

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के 51वें शतक के बाद जश्न का माहौल काफी गर्म हो गया। IND vs PAK मैच के बाद हर तरफ बस किंग कोहली की ही चर्चा चल रही है। IND vs PAK Champions Trophy 2025 के दौरान विराट कोहली के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर कई किंग कोहली के चौका मारकर शतक पूरा करने और भारतीय क्रिकेट टीम को जीत दिलाने के कई वीडियो घूम रहे हैं। मगर पाकिस्तान में विराट कोहली के 51वें शतक का जश्न हर क्रिकेट फैन को दीवाना बना सकता है।

एक्स यानी ट्विटर पर ‘Mufaddal Vohra’ नाम के अकाउंट से विराट कोहली के शतक पर जश्न मनाते पाकिस्तानियों का रिएक्शन सामने आया है। Video में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान जैसे ही किंग कोहली अपना 51वां एकदिवसीय शतक पूरा करते हैं, तभी पाकिस्तानी फैन्स खुद को रोक नहीं पाते और खड़े होकर किंग कोहली का अभिवादन करते हैं। वीडियो में ढेर सारे पाकिस्तानी लोग बड़ी स्क्रीन पर भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इस मैच को भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मैच माना जा रहा था।

देखें वीडियो-

विराट कोहली ने की जबरदस्त बैटिंग

IND vs PAK Champions Trophy 2025 के दौरान पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। IND vs PAK मैच में पहली बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जब भारत की पारी आई तो Virat Kohli बहुत जल्दी क्रीज पर आ गए। IND vs PAK मैच के दौरान किंग कोहली ने अपनी बैटिंग का जादू दिखाया।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान हर क्रिकेट फैन्स किंग कोहली का शतक चाहता था। ऐसे में सभी क्रिकेट फैन्स को किंग कोहली ने निराश न करते हुए शानदार शतक जड़ा और भारतीय टीम को जीत दिलाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई Video तेजी से फैल गए। मगर कोहली के शतक पर पाकिस्तानी फैन्स के वीडियो हर भारतीय को खास अहसास करा रहे हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories