सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंबड़े दिनों बाद Rahul Gandhi के साथ खड़े नज़र आये Shashi Tharoor,...

बड़े दिनों बाद Rahul Gandhi के साथ खड़े नज़र आये Shashi Tharoor, ‘वोट चोरी’ वाले दावे पर दिया बयान, पढे़ं पूरी डिटेल्स

Date:

Related stories

Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। शशि थरूर ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले दावे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने की अपील की है। थरूर का यह बयान कांग्रेस के साथ चल रहे मतभेदों के बीच आया है। जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों का समर्थन किया है। इसके बाद से दिल्ली लुटियन की राजनीति और गरमा गई है।

Shashi Tharoor ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता Shashi Tharoor ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ”ये गंभीर प्रश्न हैं जिनका सभी दलों और सभी मतदाताओं के हित में गंभीरता से समाधान किया जाना चाहिए। हमारा लोकतंत्र इतना मूल्यवान है कि इसकी विश्वसनीयता को अक्षमता, लापरवाही या इससे भी बदतर, जानबूझकर छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता। @ECISVEEP को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और @SpokespersonECI को राष्ट्र को सूचित करते रहना चाहिए।”

प्रह्लाद जोशी ने Rahul Gandhi पर कसा तंज

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी के इन आरोपों पर पटलवार करते हुए इसे बेबुनियाद बताया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, ”लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर कहा, “उन्हें गंभीरता से लेने की कोई ज़रूरत नहीं है।

वे आगे कहते हैं कि, ”कांग्रेस पार्टी ने कोई आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई? जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतती है, वहां EVM और चुनाव आयोग अच्छे हैं। वे हमेशा चुनाव आयोग को दोष देने की कोशिश करते हैं। इन लोगों ने मनोहर सिंह गिल को भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया और फिर उन्हें कांग्रेस पार्टी का सांसद बना दिया… आज, विपक्ष के नेता मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) का चयन करने वाले तीन सदस्यीय पैनल का हिस्सा हैं। पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, जवाहरलाल नेहरू अपने हिसाब से मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करते थे। अब एक उचित व्यवस्था है।”

ये भी पढे़ं: WBJEE Result 2025: वेस्ट बंगाल जेईई रिजल्ट कब और कहां कर सकेंगे चेक, कौन सा लिंक होगा एक्टिव, जानें डिटेल्स

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories