सोमवार, अक्टूबर 27, 2025
होमख़ास खबरेंCyclone Montha का कहर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत इन राज्यों में भारी...

Cyclone Montha का कहर, आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; आईएमडी की चेतावनी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन

Date:

Related stories

Cyclone Montha: आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को चक्रवात मोंथा को लेकर बड़ी अपडेट जारी की है। आईएमडी के मुताबिक, देश के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सिस्टम पिछले 6 घंटों में 15kmph की स्पीड से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा। 27 अक्तूबर को दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के आस-पास के इलाकों में बढ़ेगा। यह चक्रवात 28 अक्टूबर की शाम तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की बहुत अधिक संभावना है।

Cyclone Montha के कहर से कई राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

आईएमजी के मुताबिक, साइक्लोन मोंथा की वजह से आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापत्तनम जिले के जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है कि 27 और 28 अक्टूबर को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, जूनियर और डिग्री कॉलेजों में छुट्टियों का आदेश जारी किया है। हालात के हिसाब से बाद में छुट्टियां बढ़ाई भी जा सकती हैं। इसके अलावा, अनाकापल्ली और वेस्ट गोदावरी जिलों में, जो साइक्लोन से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, वहां पर 27 अक्टूबर से दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है।

चक्रवात मोंथा से निपटने के लिए ओडिशा ने शुरू की तैयारियां

उधर, ओडिशा सरकार ने साइक्लोन मोंथा से निपटने के लिए अपनी तरफ से सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार ने आठ जिलों में ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की 24 टीमों में 5000 से ज़्यादा हाई-स्किल्ड कर्मियों, एनडीआरएफ की पांच टीमों और फायर सर्विस की 99 टीमों को तैनात किया है।

मौसम विभाग ने जारी किया गंभीर अलर्ट

आईएमडी ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा डिप्रेशन, जो साइक्लोनिक तूफान में बदलने वाला है, 28 से 31 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश लाएगा। आने वाले 12 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी में, फिर इसके बाद इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं। मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश तट को एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की बहुत अधिक संभावना है। इसकी अधिकतम हवा की गति 90-100 किमी प्रति घंटा होगी, जो 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories