DA Hike: हरियाणा के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। खट्टर सरकार ने उनको बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा सरकार ने छठवे वेतन आयोग के वेतन पाने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बड़ा इजाफा किया है। गौरतलब है कि इसी साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने है। जिसे देखते हुए खट्टर सरकार ने एक बड़ा एलान किया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ा दिया है।
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा 9 फीसदी ज्यादा डीए
छठवें वेतन आयोग के मुताबिक राज्य सरकार ने वेतन और पेंशन पाने वाले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी बढ़ा दिया है। जिसके बाद से महंगाई भत्ता 221 फीसदी से बढ़कर 230 फीसदी हो गया है। आपको बता दें कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू होगा। ऐसे में कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर तक का एरियर भी मिलेगा। जो जनवरी की सैलरी में जुड़कर आएगी। वहीं इसका भुगतान फरवरी में किय जाएगा। आपको बता दें कि वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए है।
सातवें वेतन आयोग में मिल रहा है 46 फीसदी डीए
सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहें 2 लाख 85 हजार कर्मचारियों और 2 लाख 62 हजार पेंशनर्स का महंगाई भत्ता पहले ही नवंबर में चार प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया जा चुका है। वहीं पाचवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन और वेतन ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पहले ही दिसंबर में बढ़ा दिया गया है। अब छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।