शनिवार, जुलाई 19, 2025
होमख़ास खबरेंDelhi Mumbai Expressway: राजस्थान में खास सुरंग के पूरा होने के बाद...

Delhi Mumbai Expressway: राजस्थान में खास सुरंग के पूरा होने के बाद करीब आएंगे कोटा और वडोदरा, टाइम की बचत के साथ होंगे कई लाभ!

Date:

Related stories

Delhi Mumbai Expressway: दिल्ली से मुंबई के बीच निर्माणाधीन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। इस एक्सप्रेसवे की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। दरअसल, इस एक्सप्रेसवे को इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे के तौर पर भी विकसित किया जा रहा है। यही वजह है कि यह एक्सप्रेसवे लगातार चर्चा में बना हुआ है। 1350 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के जरिए कई शहरों के बीच बढ़िया कनेक्टविटी देखने को मिल सकती है। राजस्थान का कोटा शहर गुजरात के वडोदरा के साथ सीधी कनेक्टिविटी के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहा था, जो अब मिल गई है।

Delhi Mumbai Expressway पर टनल से होगा फायदा

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का कार्य काफी तेज गति के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में राजस्थान के कोटा के पास एक बड़ी टनल का निर्माण पूरा हो चुका है। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के नीचे बनी इस सुरंग के जरिए राजस्थान के एजुकेशन हब यानी कोटा और वडोदरा के बीच लगने वाला टाइम तकरीबन आधा रह जाएगा। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें, तो वाहन 4 किलोमीटर लंबी इस टनल के माध्यम से कोटा से वडोदरा 10 घंटे में पहुंच सकेंगे। मौजूदा समय में इन दोनों शहरों के बीच लगभग 22 घंटे का वक्त लगता है। ऐसे में सफर का टाइम कम होने की संभावना है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे छात्रों को देगा बड़ी राहत

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि देशभर से हर साल हजारों छात्र राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग के लिए आते हैं। Delhi Mumbai Expressway पर बनी कोटा टनल से वडोदरा तक की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही गुजरात का सूरत, अहमदाबाद तक का सफर भी इससे सुविधाजनक होने की संभावना है। इससे छात्रों को आवाजाही में काफी राहत मिल सकती है।

Delhi Mumbai Expressway Status

वहीं, अगर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के स्टेटस की बात करें, तो अभी तक इस एक्सप्रेसवे के कई खंड़ों का कार्य पूरा हो चुका है। इसकी पुरानी डेडलाइन साल 2025 थी। मगर फिलहाल इस एक्सप्रेसवे पर कई सेक्शन पर निर्माण कार्य बाकी है। ऐसे में रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शेष हिस्से का निर्माण कार्य साल 2026 तक पूरा किया जा सकता है।

Delhi Mumbai Expressway Opening Date

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे खुलने की तारीख 2025 के आखिर में बताई जा रही है। मगर अभी तक इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories