Delhi Mumbai Expressway: बहुत जल्द दिल्ली से मुम्बई तक की समय दूरी खत्म होने वाली है। क्योंकि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे बनने वाला है। इस मार्ग के बनने से पूरे 6 राज्यों को फायदा होगा। Indian Infra Report ने अपने एक्स हैंडल पर इस हाइवे बनने की नई अपडेट दी है। जिसमें लिखा है कि, “सरकार का कहना है कि 1,386 किलोमीटर में से 1,150 किलोमीटर से अधिक सड़क विभिन्न राज्यों में पूरी हो चुकी है और 756 किलोमीटर सड़क चालू हो चुकी है।”
दिल्ली से मुम्बई तक की घटेगी दूरी
खबरों की मानें तो 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से इस एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां चल सकेंगी। दिल्ली से मुम्बई तक की दूरी 24 घंटे से घटकर 12 घंटे रह जाएगी। आपको बता दें, दिल्ली से मुम्बई की सड़क मार्ग दूरी 1400 से 1500 किलोमीटर है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण 2019 से शुरु हुआ था। ये पूरी तरह से 2025 या 2027 तक में बनकर तैयार हो सकता है।
Delhi-Mumbai Expressway इन राज्यों से होकर गुजरेगा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बताया जा रहा है जो कि, हरियाणा, राजस्थान , मध्य प्रदेश , गुजरात , महाराष्ट्र और दिल्ली-मुंबई जैसे राज्यों से होकर गुजरेगा। इन सभी 6 राज्यों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। आपको जानकर हैरानी होगा कि, इस एक्सप्रेस वे को बनने में 15,000 हेक्टेयर की जमीन लगी है। साल 2025 के अंत तक ये बनकर तैयार हो सकता है।Delhi-Mumbai Expressway Update में ये बात भी निकलकर सामने आ रही है कि, इसमें 8 से 12 लेन तक का हो सकता है। इसे National Highways Authority of India के द्वारा बनवाया जा रहा है।
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे कितना बन चुका है?
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरह से साल 2024 में जानकारी दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि, Delhi-Mumbai Expressway जुलाई तक 82 फीसदी बनकर तैयार हो चुका है। इस साल मार्च तक 1156 किमी तक की सड़क बन चुकी है। ये एक्सप्रेस वे 1386 किमी लंबा होगा। ये भारत का सबसे लंबा हाईवे बताया जा रहा है।
भारत के सबसे बड़े एक्सप्रेस में मिलेंगी ये सुविधाएं
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस की लागत 1,00,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस एक्सप्रेस वे के बनने के बाद यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी।इस एक्सप्रेस के हर 300 किलोमीटर की दूरी पर फ्यूल स्टेशन, रेस्टोरेंट , फूड कोर्ट , हॉस्पिटल और होटल जैसी तमाम लग्जरी सर्विस मिलेंगी।