Saturday, April 26, 2025
Homeकल का मौसमकल का मौसम 4 April 2025: Uttarakhand समेत इन राज्यों में आसमानी...

कल का मौसम 4 April 2025: Uttarakhand समेत इन राज्यों में आसमानी आफत का दिखेगा भयंकर प्रकोप, तो Delhi में मौसम के यू-टर्न से बढ़ेगी परेशानी; जानें MP का वेदर रिपोर्ट

Date:

Related stories

कल का मौसम 4 April 2025: बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में मौसम अपना रौद्र रूप दिखा रहा है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। वहीं अगर पहाड़ों की बात करें तो यहां भी मौसम लगातार करवट ले रहा है, जो परेशानी का सबब बना हुआ है। इसी बीच एक बार फिर आईएमडी ने एक बार फिर कई राज्यों में आसमानी आफत, तो कई जगहों पर विभाग ने भयंकर गर्मी की चेतावनी जारी कर दी है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो तेज सतही हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसी बीच आईएमडी ने कल का मौसम 4 April 2025 के लिए मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। चलिए आपको बताते है कि देशभर में कल का मौसम कैसा रहने वाला है।

Uttarakhand समेत इन राज्यों में आसमानी आफत का दिखेगा भयंकर प्रकोप

पहाड़ों पर लगातार मौसम की आंख मिचौली जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है, वहीं एक बार फिर विभाग ने उत्तराखंड और उसके आसपास इलाकों में आसमाना आफत का अलर्ट जारी कर दिया है। अगर Uttarakhand में कल का मौसम 4 April 2025 की बात करें तो विभाग ने बद्रीनाथ, भीमताल, चंबा, केदारनाथ, रूद्रप्रयाग समेत कई जिलों में विभाग आंधी, बारिश और तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं अगर झारखंड की बात करें तो विभाग ने देवघर, बोकारों, धनबाद, गुमला, हजारीबाग समेत कई जिलों में विभाग ने भयंकर आंधी, बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा हिमाचल में मौसम का रौद्र रूप जारी है, हालांकि आने वाले दिनों में पहाड़ों पर भी मौसम बदलने वाला है और तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Delhi में कल का मौसम 4 April 2025 कैसा रहेगा?

दिल्ली से लेकर हरियाणा तक मौसम में भयंकर बदलाव देखने को मिल रहा है, राजधानी में तो कुछ-कुछ दिनों पर मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी भयंकर गर्मी तो कभी तेज सतही हवाएं परेशानी की सबब बनी हुई है, आलम यह है कि लोगों को कभी ठंडी का एहसास हो रहा है, तो कभी गर्मी पसीने छुड़ा रही है, अगले दिल्ली में कल का मौसम की बात करें तो विभाग ने कुतुब मीनार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पूसा, प्रगति मैदान समेत कई इलाकों में विभाग ने तेज सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगर मध्य प्रदेश में कल का मौसम 4 April 2025 की बात करें तो आईएमडी ने भोपाल, बीना, दतिया, इटारसी, जबलपुर समेत कई जिलों में विभाग ने भयंकर गर्मी की संभावा जताई है।

Delhi, Patna समेत इन शहरों में कितना रहेगा न्यूनतम और अधिकतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
गुरूग्राम15°C34°C
रांची20°C34°C
लखनऊ19°C39°C
कोलकाता27°C35°C
बेंगलुरू21°C34°C
दिल्ली19°C39°C
जयपुर23°C37°C
पटना24°C36°C
भोपाल22°C37°C
मुंबई23°C34°C

नोट– उपरोक्त में दर्ज किए गए तापमान के आंकड़े IMD की आधिकारिक साइट से लिए गए हैं। तापमान के ये आंकड़े ‘डिग्री सेल्सियस’ में हैं।

दिल्ली समेत देश के राज्यों में मानों मौसम लुका छुपी खेल रहा है। कभी बारिश ने तो कभी बर्फबारी, तो कभी तेज सतही हवाओं ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है।

Latest stories