Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंAAP Campaign: 10 अप्रैल से इस पोस्टर अभियान का AAP करेगी शुरुआत,...

AAP Campaign: 10 अप्रैल से इस पोस्टर अभियान का AAP करेगी शुरुआत, मोदी सरकार को घेरने की कोशिश

Date:

Related stories

Delhi New CM: नतीजों के 10 दिन बाद भी BJP में सीएम फेस को लेकर उठा-पटक! पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने खोला मोर्चा; पढ़ें रिपोर्ट

Delhi New CM: दिल्ली चुनाव के नतीजे आए दस दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक भाजपा दिल्लीवालों को मुख्यमंत्री नहीं दे पाई है। मुख्यमंत्री को लेकर चल रही खींचतान को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।

Delhi Election Result: सियासी उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी में AAP को झटका! यहां जाने हार के प्रमुख 5 कारण

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां 2015 और 2020 में पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार नतीजे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

AAP Campaign: दिल्ली में आप के पोस्टर का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब दिल्ली आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने एक बड़ी घोषणा की है। गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान गोपाल राय ने कहा कि 10 अप्रैल से पूरे भारत के विश्वविद्यालयों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसी तरह का पोस्टर लगाएंगे। वहीं इस मोदी हटाओं और देश बचाओं पोस्टर को लेकर गोपाल राय ने जानकारी दी है कि ” इससे आम आदमी पार्टी से जुड़े छात्र जागरूक होंगे।

बीजेपी ने नहीं पूरे किए वादे

आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने गुरुवार को जमकर केंद्र की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ” जल्द ही आम आदमी पार्टी देश के 22 राज्यों में लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई देगी। बीजेपी ने अभी तक किए हुए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। चुनाव के समय बीजेपी ने कई तरह की घोषणा की थी लेकिन चुनाव के बाद एक भी वादे को पूरा करते हुए दिखाई नहीं दे रही है। इस दौरान गोपाल राय ने किसानों के मुद्दे को लेकर भी जमकर घेरा है।

ये भी पढ़ें: Karnataka BJP MLA Arrested: रिश्वत मामले में BJP विधायक मदल गिरफ्तार, घर से मिला था करोड़ों रुपए

जांच एजेंसियों को लेकर कही ये बात

आम आदमी पार्टी के द्वारा 10 अप्रैल से मोदी हटाओ और देश बचाओ का पोस्टर अब अन्य कई राज्यों में दिखाई देने वाला है। आप के नेता गोपाल राय ने आज केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ” केंद्र की सरकार लगातार देश की सुरक्षा एजेंसियों का गलत उपयोग कर रही है। केंद्र सरकार उन पर नियंत्रण कर विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है लेकिन विपक्ष डरने वालों में से नहीं है।” इस दौरान उन्होंने पोस्टर को लेकर कहा कि “बीजेपी के लोगों को इस पोस्टर से डरना नहीं चाहिए बल्कि पूछे गए सामान्य से प्रश्नों का जवाब देना चाहिए। दिल्ली पुलिस के लोग लगातार इस पोस्टर को फाड़ रहे हैं लगता है कि उन्हें भी पीएम मोदी की तरफ से फोन आ गया है।”

ये भी पढ़ें: Karnataka BJP MLA Son Arrested: बीजेपी विधायक का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर-ऑफिस से 8 करोड़ नगद बरामद

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories