Anurag Dhanda: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर गहमा-गहमी देखने को मिली है। आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक मंत्री कपिल मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन करते नजर आए। प्रदर्शन कर रहे आप विधायकों को विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया जिस पर अनुराग ढ़ांडा बिफर उठे। आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने विधायकों पर हुई कार्रवाई की आलोचना करते हुए विधानसभा स्पीकर पर निशाना साधा है। अनुराग ढ़ांडा ने सवाल दागते हुए कहा है कि गुरु तेग बहादुर जी का अपमान करने वाले कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए या आप विधायकों पर? इसी सवाल के साथ अनुराग ढ़ांडा ने कपिल मिश्रा को निशाने पर लिया है।
विधायकों को सदन से बाहर निकाले जाने पर भड़क उठे Anurag Dhanda
आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने मुखरता के साथ दिल्ली विधानसभा स्पीकर के उस आदेश का विरोध किया है जिसमें विधायकों को सदन से बाहर निकाले जाने की बात कही गई। दरअसल, आम आदमी पार्टी के विधायक गुरु तेग बहादुर सिंह जी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मंत्री कपिल मिश्रा का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया।
अनुराग ढ़ांडा ने इस प्रकरण से जुड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए तल्ख प्रतिक्रिया दी है। आप नेता के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया कि “आम आदमी पार्टी विधायकों को इसलिए विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि वो बीजेपी विधायक कपिल मिश्रा द्वारा गुरु तेग़ बहादुर जी के बारे में फर्जी विडियो जारी करने का विरोध कर रहे थे। स्पीकर को गुरु तेग़ बहादुर जी का अपमान करने वाले कपिल मिश्रा को बाहर निकालना चाहिए या ये मांग करने वाले आम आदमी पार्टी विधायकों को?” अनुराग ढ़ांडा की ये प्रतिक्रिया खूब सुर्खियों में है।
गुरु साहिब से जुड़े मुद्दे पर मचा हो-हल्ला
दिल्ली में गुरु साहिब के अपमान से जुड़े मुद्दे पर हो-हल्ला मचा है। पहले विधानसभा में इसको लेकर विधायकों ने प्रदर्शन किया, फिर मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग हुई।
विधानसभा से होते हुए विरोध के सुर नगर निगम में भी गूंजने लगे। एमसीडी में भी आप पार्षदों ने मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुखरता से अपना पक्ष रखा। इससे जुड़ा वीडियो भी अनुराग ढ़ांडा के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। अनुराग ढ़ांडा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विधायक कपिल मिश्रा ने फर्जी विडियो बना कर गुरु श्री तेग बहादुर जी का अपमान किया है। इसको लेकर हो-हल्ला का दौर जारी है।






