Anurag Dhanda: आप यानी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। अनुराग ढांडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर आप की एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
Anurag Dhanda ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची शेयर की
वहीं, आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने पार्टी की दिल्ली इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के नाम, जगह और पॉजिशन के साथ पूरी सूची भी अपनी एक्स पोस्ट में शेयर की।
गौरतलब है कि आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा अक्सर पार्टी की बात को पूरे जोश के साथ जनता के समक्ष रखते हैं। साथ ही विरोधी राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए जनता को उनकी हकीकत बताते हैं। अनुराग ढांडा अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए तीखे सियासी वार करते हैं।
खापें आज भी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने और भाईचारे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण- अनुराग ढांडा
उधर, बीते दिन आप नेता अनुराग ढांडा ने अपनी एक्स पोस्ट के जरिए बताया था कि वे हरियाणा के जिंद के गांव खरक राम जी में आयोजित ढांडा खाप के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए। साथ ही उस सालाना आयोजन में वह खास अतिथि के तौर पर बुलाए गए थे।
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘किठाना गांव में ढांडा खाप का चबूतरा बनाने के निर्णय काफी प्रशंसनीय हैं। यह केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। यह चबूतरा आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने और सामूहिकता की भावना को मजबूत करने का काम करेगा।’
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने ढांडा खाप की कार्यशैली की भी प्रशंसा की और कहा कि खापें आज भी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने, समानता को बढ़ावा देने और भाईचारे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह ढांडा खाप शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुधार और आधुनिक मूल्यों के प्रसार के लिए काम कर रही है, वह पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है।