Anurag Dhanda: दिल्ली प्रदूषण को लेकर इन दिनों मामला गरमाया नजर आ रहा है। दिल्ली विधानसभा के सत्र में भी इसकी गूंज सुनने को मिली। कार्यवाही के दौरान आप विधायकों ने मुखरता के साथ प्रदूषण पर चर्चा की मांग उठाई जिसके बाद उन्हें निलंबन भी झेलना पड़ा। विधायकों से इतर आप नेता अनुराग ढ़ांडा भी इस मसले पर मुखर नजर आए। अनुराग ढ़ांडा ने भी बेबाकी के साथ आप विधायकों की आवाज बुलंद करते हुए जिम्मेदारों से जवाबदेही तय करने की मांग उठाई है। अनुराग ढ़ांडा ने लगातार विधायकों के निलंबन को गलत ठहराते हुए सदन में प्रदूषण से जुड़े मसले पर चर्चा की मांग उठाई। आप नेता की इस प्रतिक्रिया ने खूब सुर्खियां बटोरा है।
आप विधायकों की आवाज बुलंद कर Anurag Dhanda ने भी साधा निशाना
अनुराग ढ़ांडा ने मुखरता के साथ आप विधायकों की आवाज बुलंद करते हुए जिम्मेदारों को निशाने पर लिया है। आप नेता ने दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही पर पैनी नजरें रखीं। इस दौरान आप विधायकों को निलंबित किया गया। ये सभी विधायक प्रदूषण पर चर्चा की मांग कर रहे थे। निलंबित हुए विधायकों की आवाज बुलंद करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने स्पीकर विजेंदर गुप्ता को कटघरे में खड़ा किया और निलंबन पर सवाल पूछे। इससे इतर अनुराग ढ़ांडा ने मंत्री कपिल मिश्रा पर कार्रवाई की मांग कर रहे विधायकों की आवाज भी बुलंद की और मुखरता के साथ सरकार के खिलाफ आवाज उठाया।
दिल्ली प्रदूषण को लेकर फिर गरमाई सियासत!
कुछ दिनों से ठंडे बस्ते में पड़े दिल्ली प्रदूषण का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में रहा है। विगत दो-तीन दिनों से दिल्ली विधानसभा में इसकी गूंज सुनने को मिली है। आप विधायकों ने मुखरता के साथ इस मसले पर चर्चा की मांग उठाई। इस दौरान अनुराग ढ़ांडा के तल्ख रुख भी देखने को मिले और उन्होंने प्रमुखता से विधायकों की आवाज बुलंद किया। इसका परिणाम ये हुआ कि दिल्ली प्रदूषण को लेकर एक बार फिर सिसात गरमा गई और आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला।






