Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंArvind Kejriwal ने अगले 5 वर्षों के लिए कर ली खास प्लानिंग!...

Arvind Kejriwal ने अगले 5 वर्षों के लिए कर ली खास प्लानिंग! रोजगार को प्राथमिकता देकर युवाओं का भविष्य संवारेगी AAP

Date:

Related stories

Arvind Kejriwal: चुनावी रण है, तमाम वादें हैं और है पूर्व में किए गए विकास के कई काम। इन्हीं के सहारे राजनीतिक दल दिल्ली विधानसभा चुनाव के मैदान में हुंकार भर रहे हैं। इस बीच सबकी नजरें AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच अगले 5 वर्षों के लिए AAP का विजन पेश कर दिया है। Arvind Kejriwal ने स्पष्ट किया है कि “अगले 5 साल तक हमारी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार दिलाना रहेगा। इसके लिए AAP की लीडरशिप खास प्लान तैयार कर रही है।” बता दें कि अरविंद केजरीवाल वर्ष 2013 के बाद से लगातार दिल्ली की सत्ता में काबिज हैं। उन्होंने इस दौरान दिल्लीवासियों को कई बड़े तोहफे दिए हैं। यही वजह है कि विधानसभा चुनाव 2025 में भी उन पर सभी की नजरें टिकी हैं।

Arvind Kejriwal ने अगले 5 वर्षों के लिए कर ली खास प्लानिंग!

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले 5 वर्षों के लिए अपनी खास प्लानिंग कर ली है। पूर्व सीएम केजरीवाल ने जनता को संबोधिक करते हुए कहा है कि “हमारा मिशन है बेरोजगार मुक्त दिल्ली बनाना। इसी क्रम में अगले 5 साल में मेरी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार दिलाना रहेगा। इस खास मुहिम के लिए मेरी टीम पूरा प्लान तैयार कर रही है।” Arvind Kejriwal ने ये भी स्पष्ट किया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत कई क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य आगामी भविष्य में भी जारी रहेंगे।”

दिल्ली में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे अरविंद केजरीवाल

पूर्व मुख्यमंत्री व AAP संयोजक Arvind Kejriwal ने स्पष्ट किया है कि अगले 5 वर्षों तक उनकी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगा। यदि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में आती है तो केजरीवाल की पूरी टीम इस मुहिम को पूरा करने में जुट जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने पूर्व का आंकड़ा पेश करते हुए बताया है कि “कोरोना के समय में भी हमने कई प्रयास कर 12 लाख युवाओं के रोजगार का प्रबंध किया था। पंजाब में भी AAP सरकार 48000 सरकारी नौकरी दे चुकी है। इसके अलावा 3 लाख प्राइवेड जॉब्स का प्रबंध भी किया गया है।” इसी क्रम में अगले 5 वर्ष भी बेरोजगारी दूर करने की कोशिश की जाएगी।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories