गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरें'SSC परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर ये छात्र महीनों से…', Arvind Kejriwal...

‘SSC परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर ये छात्र महीनों से…’, Arvind Kejriwal बोले- ‘बीजेपी की तानाशाही और गुंडागर्दी देखिए…’

Date:

Related stories

Arvind Kejriwal: दिल्ली के रामलीला मैदान में एसएससी उम्मीदवारों के प्रदर्शन के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला। एसएससी अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई गईं। ऐसे में कई लोगों को चोटें आई हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए निशाना साधा है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट कर बीजेपी की जमकर आलोचना की है।

Arvind Kejriwal बोले-‘जिन हाथों में कल किताबें होनी चाहिए थीं’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बीजेपी की तानाशाही और गुंडागर्दी देखिए…SSC परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर ये छात्र महीनों से इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे थे। उनकी आवाज सुनने की बजाय रात के अंधेरे में उन पर लाठियां बरसा दी गईं। सोचिए… जिन हाथों में कल किताबें होनी चाहिए थीं, आज उन पर चोटों के निशान हैं। मीडिया के लोगों को भी खबर कवर करने से रोका गया।’

आप प्रमुख ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘देश में खुली गुंडागर्दी चल रही है। बीजेपी से सवाल पूछने वालों पर लाठीचार्ज कराके उनकी आवाज़ दबा दी जाती है। किसी को भी उठा के जेल में डाल दिया जाता है, जब चाहे कोई भी कानून बदल दिया जाता है। जो बीजेपी को वोट ना दे तो उसकी वोट काट दी जाती है। बीजेपी ने लोकतंत्र ही नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम का मजाक बना कर रख दिया है।’

अरविंद केजरीवाल ने एसएससी उम्मीदवारों के साथ हुए बुरे बर्ताव के बाद BJP पर बोला हमला

गौरतलब है कि एसएससी की परीक्षा की तैयारी कर उम्मीदवारो ने अपनी कई मांगों को सामने रखा है। जानकारी के मुताबिक, 6 अगस्त को एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में समस्याएं सामने आई। ऐसे में सीजीएल का एग्जाम भी टाला गया। एसएससी के तहत होने वाली नियुक्ति, एग्जाम के सही इंतजाम, पारदर्शिता में कमी जैसे मुद्दों की वजह से एसएससी उम्मीदवारों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्टा होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐसे में आप प्रमुख Arvind Kejriwal ने भाजपा को घेरते हुए जमकर जुबानी हमला बोला।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories