DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में किराए के घर में रह-रहकर अगर आप तंग आ चुके हैं तो डीडीए हाउसिंग स्कीम 2025 आपको खुद का फ्लैट खरीदने में मदद कर सकती है। भारी डिस्काउंट पर DDA फ्लैट्स का आवंटन कर रहा है। DDA Sabka Ghar Awaas Yojana और DDA Shramik Awaas Yojana के तहत फ्लैट मिल रहे हैं। आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। इच्छुक लोग9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
DDA Housing Scheme 2025 के तहत दिल्ली में किन लोगों को मिल रहे सस्ते घर
‘सबका घर आवास योजना’ और ‘श्रमिक आवास योजना’ के आवेदन 9 अप्रैल यानी की आज से लेकर 30 अप्रैल तक कर सकते हैं।दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से इसी साल सस्ते आवास का एलान किया गया था। आवेदनकर्ताओं को DDA पूरी 25 फीसदी की छूट दे रहा है। Sabka Ghar Awaas Yojana के तहत ये आवास नरेला में मिल रहे हैं। इन घरों पर 25 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, अगर आवेदनकर्ता सिरसापुर और लोकनायकपुरम जैसे इलाके में आवेदन करता है तो उसे 20 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। दिल्ली में रहने वाले उन्ही लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा जो गरीबी रेखा के अंदर आएंगे। वहीं, डीडीए श्रमिक आवास योजना 2025 का लाभ सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जिनका रजिस्ट्रेशन दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में हुआ होगा।
DDA Sabka Ghar Awaas Yojana और DDA Shramik Awaas Yojana के लिए कौन से पेपर चाहिए?
डीडीए की इस योजना के तहत मिलने वाले घरों का आवेदन करते हुए आधारकार्ड, पैनकार्ड, बैंक अकाउंट, आया प्रमाण पत्र, मूल निवास पत्र जैसे जरुरी पेपर्स की जरुरत पड़ेगी। यही पेपर डीडीए श्रमिक आवास योजना में मिलने वाले फ्लैट्स के लिए दिखाने होंगे।
DDA आवास के लिए कहां करें आवेदन?
डीडीए आवास की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट eservices.dda.org.in https://eservices.dda.org.in पर जाकर की जा सकती है।
डीडीए आवास योजना का कौन लाभ उठा सकता है?
डीडीए के फ्लैट्स सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो परमिट वाले ओटो और कैब चालक हैं। इसके साथ ही जिनकी वार्षिक आय 3 से 6 लाख के बीच है। इसके साथ ही अर्जुन-गैलेंट्री अवॉर्ड , दिव्यांग एससी और एसटी वर्ग , शहीद की पत्नी, पंजीकृत लघु उद्योग वाले लोगों के लिए ये आवास डिस्काउंट में बांटे जा रहे हैं।