Delhi Agra Expressway: बीते कुछ दिनों के अंदर कई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण लगातार एक्सीडेंट की खबरे सामने आ रही है। बता दें कि बीते दिन दिल्ली आगरा एक्सप्रेसवे पर कई बस, कार आपस में टकरा गई। जिसकी वजह से गाड़ियों में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल है। इसके अलावा दिल्ली मुंबई एक्स्प्रेस-वे पर भी एक साथ कई गाड़ियां टकरा गई थी। वहीं अब एनएचएआई ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है। गौरतलब है कि कई जगहों पर विजिबिलिटी लो होने से हादसे और बढ़ गए है।
बढ़ रहे एक्सीडेंट को देख एनएचएआई ने जारी की चेतावनी
घने कोहरे के कारण एक्सीडेंट के मामले में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसके देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई ने अपने एक्स हैंडल से एक एडवाइजरी जारी कर दी है। जारी एडवाइजरी के अनुसार “कोहरे की स्थिति में सड़क पर दृश्यता काफी कम हो सकती है, इसलिए अतिरिक्त सावधानी से गाड़ी चलाना आवश्यक है।
धीरे गाड़ी चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट का उपयोग करें”। “कम दृश्यता, कम गति। कोहरे की स्थिति में सावधानी से गाड़ी चलाएं”। गौरतलब है कि घने कोहरे के कारण आसपास की चीजें देखना मुश्किल हो जाती है। यही कारण है कि कई गाड़ियां आपस में टकरा जा रही है।
गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान
कोहरे के दौरान अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही ड्राइविंग करें। इसके अलावा गाड़ी चलाते वक्त स्पीड का ध्यान रखें और सामने दिख रही गाड़ी की सीध में ही चले और एक दूरी बना के रखें ताकि आगे का रास्ता दिखता रहे। इसके अलावा विजिबिलिटी जीरो होने के कारण गाड़ी को किसी सुरक्षित स्थान पर लगा दे और कोहरा कम होने का इंतजार करें। गाड़ी की फॉग लाइट का जरूर इस्तेमाल करें। लो-बीम हेडलाइट और फॉग लैंप का इस्तेमाल करें, डिफॉगर चलाएं। इसके अलावा दूसरी गाड़ियों के आवाज का भी खास ध्यान रखें।






