Sunday, December 1, 2024
Homeख़ास खबरेंक्या बढ़ते प्रदूषण के कारण समय से पहले हो सकती हैं मौत?...

क्या बढ़ते प्रदूषण के कारण समय से पहले हो सकती हैं मौत? स्वास्थ्य और पर्यावरण पर Smog के दुष्प्रभाव; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

Delhi Pollution: राजधानी में Smog का सितम! Lodhi Road, Akshardham समेत कई इलाकों में AQI बेहद खराब, Asthma के मरीज कैसे रखें ध्यान?

Delhi Pollution: दिल्ली में धुंध (Smog) की चादर छाई है। धुंध के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का आंकड़ा भी राजधानी वासियों के लिए चिंता का सबब है। यही वजह है कि प्रदूषण को लेकर खूब चर्चाएं हैं।

Rahul Gandhi: कभी बत्ती गुल तो कभी बंद हुआ माइक! तालकटोरा में उठा-पटक के बीच गरजे नेता प्रतिपक्ष, बोले ‘देश का संविधान..’

Rahul Gandhi: 'भलाई का जिसमें है विधान, वही है भरतीय संविधान।' दिल्ली से लेकर कन्याकुमारी और कश्मीर तक आज भारतीय संविधान (Constitution) को लेकर सुर्खियां बन रही हैं।

DUSU Election Result 2024: बराबरी पर छूटा चुनावी मुकाबला! ABVP और NSUI ने दो-दो पदों पर मारी बाजी; पढ़ें रिपोर्ट

DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर तमाम तरह की सुर्खियों को विराम दे दिया गया है। दरअसल DU छात्रसंघ चुनाव (DUSU Election Result 2024) के परिणाम जारी हो गए हैं।

सियासी गहमा-गहमी के बीच Arvind Kejriwal की सधी चाल! ‘AAP’ ने Delhi Assembly Election के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

Delhi AAP Candidate List: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की चर्चा है। इसी सियासी गहमा-गहमी के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सधी चाल चलते हुए बड़ा कदम उठाया है।

Delhi Air Pollution: Delhi- NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्थिति भयावह बनी हुई है। आलम यह है कि दिल्ली में कक्षा 12वीं तक सभी स्कूलों को बंद (Delhi School Closed) करने का निर्देश जारी कर दिए गए है और ऑनलाइन क्लासेस चलाने को कहा गया है। बता दें कि बीते दिन यानि 18 नवंबर को दिल्ली और एनसीआर में Smog की मोटी परत छाई हुई थी। Delhi Air Quality खराब होने के कारण दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक सवाल सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है कि क्या बढ़ते Smog और Pollution के कारण समय से पहले मौत हो सकती है? चलिए आज इस लेख के माध्यम से आपको बताते है कि क्या है एक्सपर्ट की राय और अपने आप को इससे कैसे सुरक्षित रख सकते है।

प्रदूषण और Smog के कारण Delhi AQI हुई बेहद खराब

Delhi Air Pollution के कारण कई इलाकों में AQI खराब से बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है। ITI शहादरा में AQI 418 बना हुआ है। वहीं आनंद विहार में AQI का स्तर 378 बना हुआ है।

वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा में AQI 999 तक पहुंच गया है जो एक चिंता का विषय है। गौरतलब है, Delhi- NCR Air Quality खराब होने के कारण सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करने और ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

क्या बढ़ते Pollution के कारण समय से पहले हो सकती है मृत्यु?

मालूम हो कि बढ़ते Pollution के कारण Delhi Air Quality लगातार खराब होती जा रही है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन क्या आपको पता है कि प्रदूषण और Smog में ज्यादा समय रहने के कारण समय से पहले व्यक्ति की मौत हो सकती है। Asian Institute of Medical Sciences की एक रिपोर्ट के मुताबिक Smog और प्रदूषण में रहने के कारण अचानक मृत्यु का संभावना काफी अधिक बढ़ सकती है। इसकी आशंका उन लोगों में और अधिक बढ़ जाती है, जिन्हें हृदय, लंग्स या किसी प्रकार की श्वसन बिमारियां है। 2018 की National Institutes of Health की रिपोर्ट के अनुसार भी प्रदूषण में लंबे समय तक रहने और समय से पहले मृत्यु की बीच संबंध है।

Delhi Air Pollution और बढ़ते Smog के कुछ प्रमुख कारण

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों से लगातार पराली जलाने की घटना सामने आ रही है, जिसके कारण Delhi Air Pollution खराब से बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है। हालांकि पराली जलाने के अलावा भी कई कारण है, जैसे वाहनों से निकलने वाला धुआं, जगह- जगह हो रहे निर्माण कार्य, कचरे के पहाड़ जलाने पर निकलने वाला धुआं समेत कई कारण शामिल है।

Delhi Air Pollution और Smog के कारण स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव

मालूम हो कि दिल्ली में बीते कई दिनों से AQI गंभीर से बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। इसके अलावा आसमान में Smog की एक मोटी परत छाई हुई है। जिसके कारण अस्थमा, सांस संबंधित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार प्रदूषण के कारण घरघराहट और खांसी, असमय मौत, फेफड़ों का कैंसर, गर्भपात, दिल से संबंधित बिमारियां स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रही है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है।

पर्यावरण पर Smog के दुष्प्रभाव

Delhi Air Pollution और बढ़ते Smog के कारण स्वास्थ्य के साथ- साथ पर्यावरण पर भी काफी दुष्प्रभाव पड़ता है। Smog के कारण नाइट्रोजन की मात्रा काफी अधिक बढ़ जाती है। बता दें कि अधिक नाइट्रोजन मिट्टी को बंजर बना देती है। इसके अलावा Smog यूवी कीरणों को काफी कम कर देती है, जो विटामिन डी का एक प्रकृतिक सोर्स है। गौरतलब है कि इसकी सबसे अधिक जरूरत जानवरों और पौधे को होती है। इसके अलावा नदियां लगातार दूषित हो रही है जो एक चिंता का विषय बना हुआ है।

बढ़ते प्रदूषण और Smog से ऐसे करें बचाव

Delhi Air Pollution और Smog में लगातार इजाफा के कारण इस समय लोगों को कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है, नहीं तो कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्या सामने आ सकती है। अगर आप घर से बाहर निकल रहे है मास्क जरूर पहने। अपने डेली रूटीन में फिजिकल एक्टिविटी जरूर शामिल करें। साथ ही हरि पत्तीदार सब्जियों का सेवन अवश्य करें। इसके अलावा अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग या गर्मभवती महिला है तो उनका विशेष ध्यान रखें साथ ही सुबह और शाम के वक्त घर से ना निकलने की सलाह दें।

Latest stories