Delhi Air Pollution: दिल्ली में दिवाली के बाद हर साल प्रदूषण की खराब स्थिति देखने को मिलती है। यही हाल इस साल भी जारी रही। भाई दूज 2025 के अवसर पर दिल्ली वायु प्रदूषण ने एक बार फिर लोगों को सांस लेने में दिक्कत पैदा की। ‘NDTV’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई यानी एयर प्रदूषण इंडेक्स बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। हालांकि, राजधानी दिल्ली में ग्रैप-2 यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की पाबंदियां पहले से ही लागू हैं। सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरुवार की सुबह 6 बजे तक दिल्ली का एवरेज एक्यूआई 362 दर्ज हुआ।
Delhi Air Pollution: इन इलाकों में बिगड़ गई हवा की स्थिति
वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 353 रहा। मंगलवार को 351 और सोमवार को 345 एक्यूआई दर्ज किया हुआ था। ऐसे में राजधानी दिल्ली की हवा दिन-प्रतिदिन खराब स्थिति की ओर अग्रसर हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आरके पुरम इलाके में सबसे अधिक 362 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके साथ ही पटपड़गंज में 361 एक्यूआई, इंडिया गेट में 353 एक्यूआई रहा, जोकि काफी खराब कैटेगरी में आता है। हालांकि, आनंद विहार में एक्यूआई का स्तर 429 दर्ज किया गया। इतना ज्यादा एक्यूआई गंभीर श्रेणी में आता है। उधर, एनसीआर में गुरुग्राम में 288, गाजियाबाद में 271 और नोएडा में 308 एक्यूआई रहा। ऐसे में काफी खराब श्रेणी में दर्ज हुआ।
दिल्ली वायु प्रदूषण से कब तक मिल सकती है राहत
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति आने वाले कुछ दिनों में सुधर सकती है। आईएमडी ने बताया है कि 27 अक्टूबर के आसपास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, लेकिन इससे अधिक बारिश या हवा की गति में वृद्धि होने की संभावना नहीं है। राजधानी में एक्यूआई लगभग शनिवार तक बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा, जिसके बाद अगले छह दिनों तक यह ‘खराब’ और ‘बेहद खराब’ के बीच उतार-चढ़ाव कर सकता है। हालांकि, महीने के आखिर में दिल्ली वासियों को थोड़ी स्वच्छ हवा मिलने की उम्मीद है।