---Advertisement---

Delhi Air Pollution: मामूली राहत, मगर अभी भी मंडरा रहा है जहरीली हवा का साया, छोटे बच्चों के साथ घर से बाहर निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Delhi Air Pollution: दिल्लीवासियों को एयर प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। मगर खतरनाक स्तर अभी भी बना हुआ है। ऐसे में छोटे बच्चों के लिए इन खास बातों का ध्यान रखें, ताकि कोई परेशानी न हो।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

On: गुरूवार, दिसम्बर 11, 2025 10:51 पूर्वाह्न

Delhi Air Pollution
Follow Us
---Advertisement---

Delhi Air Pollution: आधा दिसंबर निकलने वाला है मगर अभी भी दिल्लीवासी साफ हवा के लिए तरस रहे हैं। गत कई हफ्तों से राजधानी में जहरीली हवा में लोगों को सांस लेनी पड़ रही है। इसकी वजह से काफी लोगों को आंखों में जलन और खांसी की परेशानी देखने को मिल रही है। हालांकि, सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई यानी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 285 रहा। ऐसे में यह पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ा कम जरूर हुआ है, मगर खतरनाक स्तर अभी भी कायम है।

Delhi Air Pollution से ये इलाकें सबसे ज्यादा प्रभावित

सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से कम से कम 10 का एक्यूआई अभी भी 300 से अधिक रिकॉर्ड हो रहा है। हालांकि, बीते दिन दिल्ली का एक्यूआई 259 था। वहीं, मंगलवार को 282 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई खराब रिकॉर्ड हुआ। इनमें आया नगर में 246, बुराड़ी में 295, द्वारका में 289, अशोक विहार, में 332, बवाना में 335, आनंद विहार में 302, लोधी रोड पर 233 और एम्स में 226 रिकॉर्ड किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक, 100 तक का एक्यूआई अच्छा माना जाता है, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और 400 से अधिक एक्यूआई होने पर गंभीर स्थिति बन जाती है।

दिल्ली एयर प्रदूषण को तेज हवाओं ने किया कम

आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में कोहरे का साया देखने को मिल सकता है। इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली वालों को प्रदूषण के खतरे के साथ ही खराब हवा में सांस लेनी पड़ रही है। मालूम हो कि बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा चल रही है। इस वजह से जहरीली हवा आसमान में ज्यादा देर रुक नहीं रही है। यही वजह है कि दिल्ली के लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

छोटे बच्चों को जहरीली हवा से बचाएंगे ये टिप्स

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो आपको छोटे बच्चों के साथ घर से बाहर निकलने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना है। कोशिश करें कि सुबह के समय छोटे बच्चों को अपने साथ बाहर लेकर न जाए। अगर काफी अनिवार्य हो, तो भी बच्चों को पूरी तरह से ढककर यानी मोटे कपड़ें और अच्छा फेस मास्क पहनाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि मास्क पूरी तरह से साफ हो। इसके अलावा, मास्क ज्यादा वजनी नहीं होना चाहिए, वरना बच्चों को परेशानी हो सकती है। वहीं, छोटे बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें अच्छा खान-पान जरूर दें, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा हो। इन सब बातों का ध्यान रखकर आप छोटे बच्चों को खराब हवा में भी तंदरूस्त रख सकते हैं।

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

CM Bhagwant Mann

जनवरी 26, 2026

Rashifal 27 January 2026

जनवरी 26, 2026

UP News

जनवरी 26, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 26, 2026

Tina Dabi Viral Video

जनवरी 26, 2026

जनवरी 26, 2026