Delhi Airport: बीते दिन से ही दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची हुई है। दरअसल एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। करीब 800 उड़ाने इससे प्रभावित हुई है। माना जा रहा है कि एटीसी में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण लोग घंटों अपने विमानका इंतजार करना पड़ा। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर साइबर अटैक हुआ है। हालांकि विभाग या अधिकारियों की तरफ से ऐसी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आ रही है। ताजा अपडेट की बात करें तो तकनीकी खराबी को ठीक किया जा रहा है और आंशिक रूप से विमानों का संचालन जारी है।
Delhi Airport पर आई तकनीकी खराबी से यात्रियों को छूटे पसीने
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट में अचानक आई तकनीकी खराबी की वजह हजारों की संख्या में यात्री परेशान हुए। वहीं आज फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने एडवाइजरी में लिखा कि “इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एएआई ने स्वचालित संदेश स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में एक तकनीकी समस्या का समाधान किया, जिसके कारण उड़ान योजना संदेशों के प्रसंस्करण में देरी हो रही थी। यह समस्या 6 नवंबर, 2025 को आईपी-आधारित एएमएसएस प्रणाली में पाई गई।
ओईएम को लगाया गया, तथा वायु यातायात नियंत्रण प्रणाली के लिए उड़ान योजनाओं को मैन्युअल रूप से संसाधित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया, ताकि निर्बाध और सुरक्षित वायु यातायात संचालन तुरंत सुनिश्चित किया जा सके”।
इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए इंडिगो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हवाई अड्डा संचालक और एटीसी टीमें सिस्टम को पूरी तरह से बहाल करने और परिचालन को स्थिर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही हैं। अगले कुछ घंटों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
इस दौरान, कुछ प्रस्थान और आगमन समय में समायोजन जारी रह सकता है। हमारी टीमें ज़मीनी स्तर पर मौजूद हैं और ग्राहकों को अपडेटेड शेड्यूल, आगे के कनेक्शन और रीयल-टाइम जानकारी प्रदान करके सक्रिय रूप से सहायता कर रही हैं ताकि किसी भी अपरिहार्य प्रतीक्षा को आसान बनाया जा सके।
क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ साइबर अटैक
दिल्ली एयरपोर्ट पर बीते दिन आई तकनीकी खराबी के कारण सैकड़ों फ्लाइटों पर असर पड़ा। जिसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या दिल्ली एयरपोर्ट पर साइबर अटैक हुआ है। हालांकि आईटी मंत्रालय की तरफ से इसे साफ तौर पर इंकार किया गया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करते समय एक तकनीकी खराबी आ गई थी। फ्लाइट प्लान का ऑटोमेटिक अपडेशन होना था, जो काम नहीं कर रहा था।






