Home ख़ास खबरें Delhi Assembly Election 2025: Karol Bagh से Patel Nagar तक CM Mann...

Delhi Assembly Election 2025: Karol Bagh से Patel Nagar तक CM Mann का जलवा! रोड शो के दौरान दिल्लीवासियों ने बरसाए फूल

Delhi Assembly Election 2025: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज दिल्ली के Karol Bagh, Patel Nagar और मोती नगर में AAP की ओर से आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया है। सीएम मान पर इस दौरान दिल्लीवासियों ने खूब फूल बरसाए हैं। पंजाब सीएम का कहना है कि "ये जनसैलाब बता रहा है कि दिल्ली में चौथी बार अरविंद केजरीवाल शपथ लेंगे।"

0
Delhi Assembly Election 2025
Picture Credit: CM Bhagwant Mann 'X' Handle

Delhi Assembly Election 2025: मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से रम गए हैं। इसी बीच आज उन्होंने AAP की ओर आयोजित कई रोड शो में हिस्सा लिया है। दिल्ली एसेंबली इलेक्शन 2025 के लिए छिड़ी इस सियासी जंग में CM Mann का जलवा नजर आ रहा है। आज करोल बाग से लेकर मोती नगर और पटेल नगर तक में इसका उदाहरण देखने को मिला। दिल्ली के इन इलाकों में रोड शो के दौरान दिल्लीवासियों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर फूल बरसाए हैं। पंजाब सीएम का कहना है कि “आम आदमी पार्टी से सभी विरोधी घबराए हुए हैं। आपका जोश यह बता रहा है कि आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है, बस ऐलान होना बाकी है।”

Delhi Assembly Election 2025 Karol Bagh से Patel Nagar तक CM Mann का जलवा

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज पटेल नगर, करोल बाग, मोती नगर जैसे इलाकों में AAP की ओर से आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया है। सीएम मान ने कहा है कि “लोगों का जोश और जूनून यह बता रहा है कि वे इस बार फिर से नफरत की राजनीति करने वालों को वोटों के ज़रिये जवाब देंगे। फिर से दिल्ली में झाड़ू चलेगा। इंकलाब जिंदाबाद।” मुख्यमंत्री ने Delhi Assembly Election 2025 के बीच आप की चुनावी कमान संभालते हुए दिल्लीवासियों को संबोधित किया है। उनका कहना है कि “दिल्ली के लोग बहुत पढ़े-लिखे और ईमानदार हैं। दुनिया के कोने-कोने से आकर लोग यहां रह रहे हैं। भाजपा वाले किसी भ्रम में ना रहें, वे दिल्ली के लोगों को खरीद नहीं सकते।”

दिल्ली एसेंबली इलेक्शन 2025 में पंजाब की योजनाओं का जिक्र!

राजधानी दिल्ली में जारी चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब की योजनाओं का जिक्र किया है। सीएम मान ने पटेल नगर में AAP उम्मीदवार परवेश रत्न के समर्थन में रोड शो कर बड़ी बात कह दी। उन्होंने SSF का जिक्र करते हुए बताया है कि “कैसे पंजाब में लोगों की सेवा के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) का गठन किया गया है। एसएसएफ ने महज एक साल में 1500 लोगों की जान बचाई। हम लोगों के लिए काम की राजनीति करते हैं, विरोधियों की तरह गाली-गलोच की नहीं।”

Exit mobile version