Delhi Assembly Election: मुख्यमंत्री भगवंत मान आज फिर एक बार राजधानी दिल्ली के चुनावी रण मे हैं। इस दौरान उन्होंने कोंडली से लेकर गोकुलपुर और रोहतास नगर तक एक के बाद एक ताबड़तोड़ रोड शो किया है। CM Mann ने दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के लिए जारी सियासी संग्राम में जनसैलाब को संबोधित भी किया है। उनका कहना है कि “मुझे पूरा यकीन है कि अरविंद केजरीवाल की सच्ची नीयत से किए गए कामों पर 5 तारीख को मुहर लगाकर लोग चौथी बार भी आम आदमी पार्टी को ही चुनेंगे।” बता दें कि सीएम मान लगातार Delhi Assembly Election के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच पार्टी के लिए अपनी ऊर्जा झोंक रहे हैं।
Delhi Assembly Election रोड शो के दौरान CM Mann ने भरी हुंकार
राजधानी दिल्ली में चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने में जुटी AAP के लिए सीएम मान ने आज ताबड़तोड़ रोड शो किया है। इस दौरान उन्होंने रोहतास नगर में कहा कि “आपके सामने एक तरफ लड़ाई वाले हैं और दूसरी तरफ पढ़ाई वाले हैं, चुनाव आपको करना है। मुझे पूरा यकीन है कि अरविंद केजरीवाल जी की सच्ची नीयत से किए गए कामों पर 5 तारीख को मुहर लगाकर आप चौथी बार भी आम आदमी पार्टी को ही चुनेंगे।” सीएम मान ने Delhi Assembly Election के लिए जारी प्रचार के बीच ये भी कहा कि “रोड शो में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने साबित कर दिया है कि 5 फरवरी को फिर झाड़ू चलेगा। अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे।”
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम मान ने आज दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के लिए जारी प्रचार के बीच गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में परिवार सहित माथा टेका। इस पावन स्थल का दीदार कर मुख्यमंत्री AAP की ओर से आयोजित रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी वाले खुलेआम पैसे, कंबल और जैकेटें बांट रहे हैं, जिनकी सैंकड़ों शिकायतें हम चुनाव आयोग को दे चुके हैं, लेकिन इसके उलट दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से चुनाव आयोग वाले हमारे घरों में बिना वजह रेड कर रहे हैं। बीजेपी वालों के घरों में जाने की चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की हिम्मत नहीं है।”
चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने कहा कि “चुनाव आयोग हमारे घरों के सामने कैमरे लगाकर बैठा है, लेकिन इनको बीजेपी वालों द्वारा बांटे जा रहे पैसे क्यों नहीं दिख रहे? दिल्ली के लोग सब जानते हैं, कौन सच्चा है और कौन झूठा। 5 तारीख को झाड़ू वाला बटन दबाकर दिल्ली के लोग इन्हें सबक जरूर सिखाएंगे।”