Monday, February 10, 2025
Homeख़ास खबरेंKondli, Gokulpur के बाद Rohtas Nagar! CM Mann ने ताबड़तोड़ रोड शो...

Kondli, Gokulpur के बाद Rohtas Nagar! CM Mann ने ताबड़तोड़ रोड शो कर AAP के लिए जुटाया समर्थन; सड़क पर उमड़ा जनसैलाब

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: शहरी विकास के लिए मान सरकार की पहल! अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, ऐसे बदलेगी पंजाब की तस्वीर

Bhagwant Mann: पंजाब की दशा-दिशा बदलने के लिए प्रयासरत मान सरकार की एक और खास पहल सामने आई है। दावा किया जा रहा है जल्द ही पंजाब के शहरी विकास को रफ्तार देकर मिशन 'रंगला पंजाब' को गति दी जाएगी।

CM Bhagwant Mann के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को मिला बढ़ावा! पिंक ई-ऑटो पर तगड़ी सब्सिडी दे रही सरकार; पढ़ें पूरी खबर

Bhagwant Mann: महिला सशक्तिकरण की दिशा में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार कई कदम उठा रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को रोजगार और आर्थिक मदद देने का काम जारी है।

Delhi Election Result: सियासी उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी में AAP को झटका! यहां जाने हार के प्रमुख 5 कारण

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां 2015 और 2020 में पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार नतीजे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

Delhi Election Result को लेकर भानुमति के कुनबे सा बिखरा विपक्ष! Congress पर फूटा नेताओं का गुस्सा, क्या फिर एकजुट हो पाएंगे दल?

Delhi Election Result: जीते कोई और, कसीदे गढ़े जाए किसी अन्य के, हारे कोई और, फजीहत हो किसी दूसरे की। ये पंक्ति फिलहाल दिल्ली के चुनावी मौसम व माहौल को चरितार्थ कर रही है।

Delhi Assembly Election: मुख्यमंत्री भगवंत मान आज फिर एक बार राजधानी दिल्ली के चुनावी रण मे हैं। इस दौरान उन्होंने कोंडली से लेकर गोकुलपुर और रोहतास नगर तक एक के बाद एक ताबड़तोड़ रोड शो किया है। CM Mann ने दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के लिए जारी सियासी संग्राम में जनसैलाब को संबोधित भी किया है। उनका कहना है कि “मुझे पूरा यकीन है कि अरविंद केजरीवाल की सच्ची नीयत से किए गए कामों पर 5 तारीख को मुहर लगाकर लोग चौथी बार भी आम आदमी पार्टी को ही चुनेंगे।” बता दें कि सीएम मान लगातार Delhi Assembly Election के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच पार्टी के लिए अपनी ऊर्जा झोंक रहे हैं।

Delhi Assembly Election रोड शो के दौरान CM Mann ने भरी हुंकार

राजधानी दिल्ली में चुनावी संभावनाओं को बेहतर करने में जुटी AAP के लिए सीएम मान ने आज ताबड़तोड़ रोड शो किया है। इस दौरान उन्होंने रोहतास नगर में कहा कि “आपके सामने एक तरफ लड़ाई वाले हैं और दूसरी तरफ पढ़ाई वाले हैं, चुनाव आपको करना है। मुझे पूरा यकीन है कि अरविंद केजरीवाल जी की सच्ची नीयत से किए गए कामों पर 5 तारीख को मुहर लगाकर आप चौथी बार भी आम आदमी पार्टी को ही चुनेंगे।” सीएम मान ने Delhi Assembly Election के लिए जारी प्रचार के बीच ये भी कहा कि “रोड शो में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने साबित कर दिया है कि 5 फरवरी को फिर झाड़ू चलेगा। अरविंद केजरीवाल फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे।”

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम मान ने आज दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के लिए जारी प्रचार के बीच गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में परिवार सहित माथा टेका। इस पावन स्थल का दीदार कर मुख्यमंत्री AAP की ओर से आयोजित रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी वाले खुलेआम पैसे, कंबल और जैकेटें बांट रहे हैं, जिनकी सैंकड़ों शिकायतें हम चुनाव आयोग को दे चुके हैं, लेकिन इसके उलट दिल्ली पुलिस की मिलीभगत से चुनाव आयोग वाले हमारे घरों में बिना वजह रेड कर रहे हैं। बीजेपी वालों के घरों में जाने की चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस की हिम्मत नहीं है।”

चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने कहा कि “चुनाव आयोग हमारे घरों के सामने कैमरे लगाकर बैठा है, लेकिन इनको बीजेपी वालों द्वारा बांटे जा रहे पैसे क्यों नहीं दिख रहे? दिल्ली के लोग सब जानते हैं, कौन सच्चा है और कौन झूठा। 5 तारीख को झाड़ू वाला बटन दबाकर दिल्ली के लोग इन्हें सबक जरूर सिखाएंगे।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories