Delhi Assembly Election: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की लोकप्रियता दिल्ली के गलियों में भी नजर आ रही है। दरअसल, दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मेहरौली और कस्तूरबा नगर पहुंचे हैं। इस दौरान CM Mann ने दोनों विधानसभा में AAP की ओर से आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पर जमकर फूल बरसाए हैं। सीएम मान ने रोड शो में कहा है कि “Delhi Assembly Election में आप की जीत पक्की है, बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।”
Delhi Assembly Election रोड-शो कर CM Mann ने भरी हुंकार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कस्तूरबा नगर में रोड-शो कर AAP उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाया है। इस दौरान उन्होंने हुंकार भरते हुए बड़ी बात कह दी है। सीएम मान का कहना है कि “कस्तूरबा नगर हलके के लोगों का जोश और उत्साह बता रहा है कि आने वाली 5 तारीख को इस बार भी झाड़ू ही चलेगा। 8 फरवरी को नतीजों के वक्त सबसे पहला रुझान कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के हक में आएगा। जीत पक्की है, बस ऐलान होना बाकी है।” Delhi Assembly Election के लिए जारी प्रचार के बीच कस्तूरबा नगर में आप का दबदबा नजर आया है।
मेहरौली में भी CM Bhagwant Mann ने आप उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा संबोधित किया है। सीएम मान ने कहा है कि “मेहरौली में बड़ी संख्या में स्वेच्छा से पहुंचे लोगों का दिल से धन्यवाद।यहां के लोग पढ़ी-लिखी सरकार के मायने अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए वे दिल्ली की तरक्की की रफ्तार को और तेज़ करने के लिए फिर से केजरीवाल की सरकार लाएंगे।”
दिल्ली में मुख्यमंत्री भगवंत मान का दबदबा
राजधानी दिल्ली में सीएम आतिशी, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज के अलावा पंजाब सीएम भगवंत मान का दबदबा भी नजर आ रहा है। सीएम मान Delhi Assembly Election के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान रोड शो लेकर जनसभा संबोधन तक, हर तरफ मुख्यमंत्री का जबदबा नजर आ रहा है। भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरकर सीएम मान के ऊपर फूल बरसा रहे हैं। दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के लिए मुख्यमंत्री मान द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार की तस्वीर उनके आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी की गई है।