Monday, February 17, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Assembly Election में किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊंट? ग्राउंड जीरो...

Delhi Assembly Election में किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊंट? ग्राउंड जीरो से बड़ा खुलासा; इस समीकरण को देख लग जाएगा अंदाजा

Date:

Related stories

Delhi Election Result: सियासी उतार-चढ़ाव के बीच राजधानी में AAP को झटका! यहां जाने हार के प्रमुख 5 कारण

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां 2015 और 2020 में पार्टी ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार नतीजे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

Delhi Election Result को लेकर भानुमति के कुनबे सा बिखरा विपक्ष! Congress पर फूटा नेताओं का गुस्सा, क्या फिर एकजुट हो पाएंगे दल?

Delhi Election Result: जीते कोई और, कसीदे गढ़े जाए किसी अन्य के, हारे कोई और, फजीहत हो किसी दूसरे की। ये पंक्ति फिलहाल दिल्ली के चुनावी मौसम व माहौल को चरितार्थ कर रही है।

Parvesh Verma की जीत से गदगद परिवार! क्या इशारों-इशारों में बेटी ने CM पद पर ठोंकी दावेदारी? बयान के मायने क्यों है खास?

Parvesh Verma: इशारों-इशारों में कही गई बातों का मतलब बेहद खास होता है। दिल्ली में चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद उन्हीं बीतों की चर्चा है। दरअसल, प्रवेश वर्मा की जीत के बाद उनका पूरा परिवार खुशी से गदगद है।

Delhi Election Result: चुनावी हार-जीत से इतर गुरु Avadh Ojha का दमदार अंजाद! विपक्षी को भी बना लिया प्रशंसक; देखें Video

Delhi Election Result: विपक्षी को भी अगर कोई नेता अपना फैन बना ले, तो उसकी शख्सियत कई मायने में खास हो जाती है। Avadh Ojha का नाम उन नेताओं में एक है। हाल ही में राजनीतिक पदार्पण करने वाले अवध ओझा ने दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट के दरम्यिान बीजेपी उम्मीदवार से मुलाकात की है।

Delhi Election Result: सियासी दंगल में पिछड़े गुरु Avadh Ojha! दांव पर Alka Lamba की साख, क्या होगा परिणाम?

Delhi Election Result: शिक्षा जगत के माहिर गुरु अवध ओझा सियासी दंगल में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। वरिष्ठ नेत्री अलका लांबा की साख भी दांव पर है। दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट से जुड़े शुरुआती रुझानों में BJP को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है।

Delhi Assembly Election: डीएनपी इंडिया राजधानी दिल्ली के सियासी समीकरण को समझाने और आसान भाषा में बताने के लिए लगातार ग्राउंड पर मौजूद है। दिल्ली एसेंबली इलेक्शन के जारी मतदान के बीच रिपोर्टर राहुल चौधरी आज सीमापुरी की नंदनगरी में स्थित एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतदान कर लौटे मतदाताओं से बात कर राजधानी के माहौल को समझने की कोशिश की है। मतदाताओं ने प्रमुख रूप से Delhi Assembly Election में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के नाम पर मतदान किया है। वोटर्स के मिजाज के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में लड़ाई कांटे की है। AAP और BJP के बीच चल रही कांटे की टक्कर में कांग्रेस भी कहीं-कहीं अपनी उपस्थिति दर्शा रही है। तो चलिए हम आपको ‘डीएनपी इंडिया’ के ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली एसेंबली इलेक्शन का समीकरण बताने की कोशिश करते हैं।

Delhi Assembly Election में किस करवट बैठेगा सत्ता का ऊंट?

सुरेश कुमार नामक एक मतदाता ने सुबह-सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया। डीएनपी की ओर से ग्राउंड पर तैनात रिपोर्टर राहुल चौधरी से बात करते हुए उन्होंने अपने हिस्से का पक्ष रखा है। दिल्ली एसेंबली इलेक्शन को लेकर उनका कहना है कि “अच्छे विकास के लिए हमने मतदान किया है। यहां गलियां सब टूटी पड़ी हैं और चहुं-ओर नसेड़ी घूम रहे हैं।” एक बुजुर्ग महिला भी अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग कर मतदान कर पोलिंग बूथ से निकलीं। उनका कहना है कि “जो बढ़िया है वही आएगी। जो चल रहा है वो सरकार बढ़िया है।”

अनिता नामक महिला मतदान कर कहती हैं कि “जो चल रहा है यही ठीक है। हमें बिजली-पानी समेत तमाम मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं।” अधेड़ उम्र के एक शख्स ने Delhi Assembly Election के लिए मतदान कर कहा कि “अभी बढ़िया चल रहा सब कुछ। ऐसे ही चलते रहना चाहिए। जो सरकार आए विकास को रफ्तार दे।” सीलमपुर में मतदाताओं से की गई इस बातचीत से स्पष्ट है कि मुकाबला एकतरफा कत्तई नही है। AAP और BJP इस कड़ी लड़ाई में एक-दूसरे के समक्ष खड़ी है।

विकास के मुद्दे पर क्या है मतदाताओं की राय?

रिपोर्टर राहुल चौधरी ‘डीएनपी इंडिया’ की ओर से लगातार दिल्ली के सियासी समीकरण को समझने के लिए ग्राउंड जीरो पर हैं। उन्होंने मतदाताओं के नब्ज टटोले, उनसे बाचतीच की और अपना अनुभव सांझा किया है। उनका कहना है कि “दिल्ली के मतदाता विकास के मुद्दे पर एकजुट हैं। चका-चौंध से भरे शहरी इलाकों में मतदाताओं के बीच रुख स्पष्ट करने को लेकर एक चुप्पी है। वे विकास के मुद्दे पर वोट देने की ठान चुके हैं। झुग्गी-झोपड़ी वालों ने भी अबकी बार सधी चाल चलते हुए पत्ते नहीं खोले हैं। AAP-BJP के साथ कांग्रेस इन मतदातादाओं को रिझाने में लगी है। ऐसे में Delhi Assembly Election में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा, ये स्पष्ट कर पाना बेहद कठिन है। इसके लिए 8 फरवरी यानी मतगणना के दिन का इंतजार करना होगा, फिर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories