Delhi Building Collapse: रिहायशी इलाका वेलकम में बहुमंजिला इमारत गिरने से सनसनी मच गई है। पुलिस के साथ NDRF और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर तैनात होकर रेस्क्यू ऑपरेशन को रफ्तार दे रही है। दिल्ली बिल्डिंग कोलेप्स के साथ सीलमपुर के वेलकम इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने भी बहुमंजिला इमारत के मलबे में फंसे लोगों को बचाया है। एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा के मुताबिक Delhi Building Collapse की खबर सुबह 7:30 बजे मिली। पुलिस ने जानकारी दी है कि वेलकम इलाके की गली नंबर 5 में तीन मंजिला इमारत गिरने से मलबे में फंसे एक परिवार के 7 सदस्यों को बचा लिया गया है। शेष लोगों की तलाश जारी है। राहत की बात है कि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की बात नहीं सामने आई है। प्रशासन की मौजूदगी में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन को रफ्तार दी जा रही है।
Delhi Building Collapse का संज्ञान लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन को रफ्तार दे रहा प्रशासन!
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा दिल्ली बिल्डिंग कोलेप्स की खबर सुनकर तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं। डीसीपी ने बताया कि “हमें सुबह 7:30 बजे वेलकम इलाके की गली नंबर 5 में तीन मंजिला इमारत गिरने की सूचना मिली। यहाँ रहने वाले एक परिवार के 7 सदस्यों को बचा लिया गया है। बाकी लोगों को बचाने का काम जारी है। पुलिस, NDRF, सिविल डिफेंस और स्थानीय लोग मौके पर काम कर रहे हैं। अभी 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान में बहुत मदद की है।”
अग्निशमन विभाग की टीम भी Delhi Building Collapse की खबर सुनकर मौके पर तैनात हो गई। अग्निशमन विभाग द्वारा खोज और बचाव अभियान को रफ्तार देते हुए 3-4 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और लगातार मलबा हटाने का काम जारी है।
बहुमंजिला इमारत गिरने से इलाके में मचा हड़कंप!
रिहायशी इलाका वेलकम के गली नंबर 5 में बहुमंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मचा गया। एक प्रत्यक्षदर्शी अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि “सब लोग सो रहे थे, तभी सुबह करीब 7 बजे मेरे घर के एक तरफ की इमारत गिर गई और उसका मलबा मेरे घर पर आ गिरा। अचानक बिजली गुल हो गई। 4-5 लोग अभी भी ढही हुई इमारत के मलबे में फंसे हुए हैं। सभी लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।” ऐसी तमाम तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें स्थानीय लोग Delhi Building Collapse के बाद राहत-बचाव कार्य करते नजर आ रहे हैं। लोगों ने एक-दूजे का हाथ-बटाकर जमींदोज हुई इमारत का मलबा हटाने का कार्य किया है। प्रशासन भी लगातार राहत-बचाव को रफ्तार देकर लोगों को बचाने में जुटा है।